युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

कट्ठीवाड़ा में आयोजित हुआ अल्पविराम परिचय कार्यक्रम

प्रेषक का नाम :- Amit Gadewal, District Resourse Person, District Alirajpur
स्‍थल :- Alirajpur
01 Aug, 2023

 जनपद पंचायत कट्ठीवाड़ा में अल्पविराम परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के आनंद रिसोर्स पर्सन अरविन्द गहलोत ने बताया कि राज्य आनंद संस्थान के निर्देषानुसार जनपद पंचायत कट्ठीवाड़ा में अल्पविराम परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। कार्यक्रम की डिप्टी कलेक्टर श्री वाकला मुख्य अतिथि थे। अपने वक्तव्य में उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को आनंद की आवष्यकता है। ऐंसे में यह कार्यक्रम बेहद लाभप्रद साबित होगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कट्ठीवाड़ा एवं तहसीलदार कट्ठीवाड़ा की गरिमामय उपस्थित के में इतनी शक्ति हमंे देना दाता गीत के साथ अल्पविराम कार्यक्रम का परिचय अरविन्द गहलोत द्वारा दिया गया। राज्य आनंद संस्थान की जिला मास्टर ट्रेनर साधना स्ट्रेयबुल ने व्यक्ति के जीवन में आनंद के महत्व को विस्तार से समझाया। उन्होने बताया कि कैसे प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन को आनंदित बना सकता है। राज्य आनंद संस्थान के आनंद सहयोगी अमित गढ़ेवाल ने जीवन में रिष्तों के महत्व पर अपनी बात रखी। उन्होने अपने व्यक्तिगत जीवन के अनुभवों को सबके साथ साझा किया। गढ़ेवाल ने बताया कि अपने रिष्तों को सुधारना होना ताकि उन्हे टूटने से बचाया जा सके। यह जीवन में आनंद सहयोगी यास्मीन मकरानी एवं मनीष डावर ने भी अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में षिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, आजीविका विभाग, जन अभियान परिषद एवं अन्य गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1