युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

महाविद्यालय में आयोजित हुआ एक दिवसीय जिला स्तरीय अल्पविराम कार्यक्रम   

प्रेषक का नाम :- Amit Gadewal, District Resourse Person, District Alirajpur
स्‍थल :- Alirajpur
01 Aug, 2023

 अलीराजपुर।   स्थानीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर में जिला स्तरीय अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाजकार्य विभाग में पदस्थ अतिथि विद्वान अमित गढ़ेवाल ने बताया कि राज्य आनंद संस्थान द्वारा महाविद्यालय के समाजकार्य के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम राज्य आनंद संस्थान एवं समाजकार्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा ज्ञान की देवी माँ सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. अल्पना बारिया ने की। उन्होने विद्यार्थियों को कार्यक्रम के दौरान सक्रिय सहभागिता हेतु प्रोत्साहित किया। राज्य आनंद संस्थान की ओर से पधारे मास्टर ट्रेनर डाॅ. रामसहाय यादव ने जीवन में अल्पविराम की आवष्यकता और महत्व पर प्रकाष डाला। उन्होने छात्रों से रिष्ते और आनंद के विषय में विस्तार से अपनी बात रखी। इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो भी दिखाए गए और विद्यार्थियों की राय भी ली गई। इन सभी गतिविधियों में विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही। जिला आनंद सहयोगी पूर्णिमा व्यास ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए अल्पविराम और आनंद के बारे में विस्तार से समझाया। जिला मास्टर ट्रेनर साधना स्टेªवल ने फ्रीडम ग्लास के माध्यम से मन के विचारों भावनाओं के प्रतिकात्मक रूपों को दिखाते हुए विद्यार्थियों का अपने दैनिक जीवन में कैसे आनंदित रहंे, इस विषय पर विस्तार से अपनी बात रखी। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. महेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा पूछे जाने वाले प्रष्नों के लिए उनकी तारीफ करते हुए कार्यक्रम के आयोजकों की सराहना की। कार्यक्रम में समाजकार्य के 60 विद्यार्थियों द्वारा आॅनलाईन पंजीयन कराया गया। कार्यक्रम की रोचकता और विषय वस्तु से प्रभावित होकर समाजकार्य के 150 विद्यार्थियों ने आॅफलाईन पंजीयन करवाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। विद्यार्थियों ने बताया कि यह कार्यक्रम उनके लिए बहुत लाभदायक रहा। विद्यार्थियों ने आगामी कार्यक्रमों में भी सहभागिता की इच्छा जाहिर करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अमित गढ़ेवाल ने किया। आभार महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. एस एल देवड़ा ने माना। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष समाजकार्य एस.एस.मौर्य, सहायक प्राध्यापक सुरेष तोमर, प्रो. हेमता डुडवे, प्रो. सुरेन्द्र सिंह सस्तिया, प्रो. एस. गोले, प्रो. राकेष देवड़ा, प्रो. प्रकाष वास्कले, प्रो. सुरेन्द्र वास्केल, प्रो. अनिता आर्य, प्रो. रचना अनारे सहित समाजकार्य के विद्यार्थी उपस्थित रहे।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3