युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

" मित्र वह व्यक्तित्व है जिसके के सामने दुःख आधा और हर्ष दुगुना हो जाता है।"

प्रेषक का नाम :- विजय मेवाड़ा जिला संपर्क व्यक्ति इंदौर
स्‍थल :- Indore
31 Jul, 2023

राज्य आनंद संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस के उपलक्ष्य में राज्य आनंद संस्थान भोपाल के आव्हान एवं जिला प्रशासन के निर्देशन में जिला इकाई इंदौर द्वारा अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस का आयोजन लोगों, , संस्कृतियों और व्यक्तियों के बीच मित्रता शांति प्रयासों को प्रेरित करने व समुदायों के बीच सहयोग की भवना विकसित करने के उद्देश्य से किया गया मुख्य रूप से सिटी फॉरेस्ट स्कीम नंबर 114 इंदौर मैं राज्य आनंद संस्थान एवं मनपसंद लाफ्टर क्लब के तत्वाधान में नागरिकों के साथ मित्रता दिवस का आयोजन हुआ जिसमें उनकी रुचि अनुसार गायन वादन एवं खेलों के माध्यम से नागरिकों के समूह ने जिंदादिली से सहभागिता की। युवा और बच्चों ने उनका उत्साहवर्धन किया राज्य आनंद संस्थान के जिला समन्वयक विजय मेवाड़ा राज्य आनंद संस्थान द्वारा अल्पविराम का परिचय देते हुए कहाँ मित्र वह व्यक्तित्व है जिसके के सामने दुःख आधा और हर्ष दुगुना हो जाता है।"आज तक जीवन में किन-किन मित्रों में हमारी सहायता कि जो अविस्मरणीय है? प्रश्न पर चिंतन कराया लोगों ने भूले बिसरे मित्रों को याद कर फोन लगाकर कृतज्ञता प्रकट की। कार्यक्रम का संचालन लाफ्टर गुरु उज्जवल स्वामी करते हुए हंसी की फुलझड़ियों से श्रोताओ को प्रफुल्लित किया । राज्य आनंद संस्थान के आनंदम सहयोगी श्रीमती शुभा जोशी एक अनजान सैनिक द्वारा प्राप्त मदद का संस्मरण सुनाते उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की आनंदम सहयोगी राजेश सिसोदिया द्वारा जीवन में मित्र की उपयोगिता पर अनुभव साझा किये। सभी ने उम्र के इस पड़ाव में एक दूसरे का हाथ थाम कर सुख दुख एवं रक्षा सुरक्षा का संकल्प ले अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस की प्रासंगिकता को सार्थक किया। कार्यक्रम में आनंदक आनंदम सहयोगी एवं आनंद क्लब के सदस्य उपस्थित रहे । 


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3