अपने भीतर के दोस्त की सूने: आनंद सभा का आयोजन
रतलाम. सीएम राइज विनोबा स्कूल रतलाम में विद्यार्थियों में स्व जागरूकता के माध्यम से मानसिक क्षमता के विकास हेतु आनंद सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर ने की ।मुख्य अतिथि आनंद विभाग के नोडल अधिकारी जीतेश श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों से कहा कि हमारे भीतर दोस्त और दुश्मन दोनों होते हैं ।दोस्त हमें आगे बढ़ने की सलाह देता है जबकि दुश्मन हमें रोकता है। इसलिए हमें अपने भीतर के दोस्त की ही बात सुननी चाहिए । आनंद सभा में उस वक्त सभी भावुक हो गए जब सीमा अग्निहोत्री द्वारा विद्यार्थीयों से पूछा गया कि आपको आनंद कब मिलता है। तब एक बालक ने बड़ी ही मासूमियत से जवाब दिया कि यदि उसे उसके दादाजी मिल जाएंगे तो आनंद आएगा क्योंकि उसके दादा जी अब इस दुनिया में नही है। मास्टर ट्रेनर रमेश चंद्र गेहलोत ने विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने के लिए सूक्ष्म व्यायाम करवाए। प्राचार्य संध्या वोहरा ने कहा कि कहा कि प्रेरक कहानियों के माध्यम से बच्चो में संस्कार देने के लिए आनंद सभा एक अच्छा माध्यम है। कार्यक्रम का संचालन आनंद विभाग की जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री ने किया और आभार कविता वर्मा ने व्यक्त किया ।कार्यक्रम में शिक्षक अनिल मिश्रा ,शोभा ओझा,हर्षिता सोलंकी सहित कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी शामिल हुए ।
फोटो :-