छात्र छात्राओं ने जाना क्षमा का महत्व
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लड़वारी, जिला निवाड़ी में छात्र-छात्राओं के मध्य आनंद सभा का आयोजन किया गया। 22 जुलाई 2023 को आयोजित इस आनंद सभा का संचालन डीपीएल (आनंद) निवाड़ी व्ही के पुरोहित द्वारा किया गया। आनंद सभा का शुभारंभ प्रतिभागियों के परिचय के साथ हुआ। श्री पुरोहित ने राज्य आनंद संस्थान की गतिविधियों का संक्षिप्त परिचय दिया। छात्र-छात्राओं ने 30 सेकेंड तक तालीबजा कर जाना कि हम किस प्रकार से स्वयं को निश्चित सीमा में बांध लेते हैं। आज की सभा का सत्र मुख्य रूप से क्षमा पर केंद्रित रहा। छात्र-छात्राओं ने खड़े होकर 1 मिनट तक हथेली पर पेन रखा, तथा पेन जैसी नगण्य वजन की चीज से भी हाथ में दर्द होने पर सभी ने अपने अपने हाथ नीचे कर लिए। यह क्रिया जाने अनजाने रिश्तो में आई कड़वाहट व उसे अपने मन में एक गांठ के रूप में संजोने को समझाने में कारगर रही ।अंत में छात्र-छात्राओं ने शेयरिंग करते हुए कहा कि अब हम अपने अप्रिय व्यवहार के लिए माता/पिता /मित्र से क्षमा मांगेंगे। इस सभा में कक्षा 9 से 12वीं तक के लगभग 80 विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम में प्राचार्य श्री एच एस वर्मा ,शिक्षक संजीव खरे,श्रीमती इंदिरा अग्रवाल, श्री राम कुमार अहिरवार ,श्री प्रदीप मिश्रा, श्री डीके गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
फोटो :-