युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

INDORE आनंद ग्राम से निकली ग्राम सद्भाव यात्रा

प्रेषक का नाम :- विजय मेवाड़ा जिला समन्वयक इंदौर
स्‍थल :- Indore
20 Jul, 2023

  राज्य आनंद संस्थान द्वारा सामुदायिक सहयोग सद्भाव एवं परस्पर विकास की भावना के विकास की संकल्पना के साथ घोषित आनंदग्राम के व अन्य सदस्यों सदस्यों द्वारा सामाजिक धार्मिक एकता एवं आपसी समन्वय के लिए ग्राम में सद्भावना यात्रा का आयोजन किया जो ओमकारेश्वर के ओंकार पर्वत की परिक्रमा पर पर्यावरण और लोकतांत्रिक मूल्यों आजीविका पलायन जैसे ग्राम स्तर के मुद्दों पर चर्चा कर ग्राम विकास की योजना बनाएंगे सामुदायिक सद्भाव एवं मैत्री का पूरे गांव के लिए उदाहरण बन हमारी आनंद विभाग की टीम द्वारा ओमकारेश्वर की सद्भाव सह यात्रा आयोजित की जिला संपर्क व्यक्ति व्यक्ति विजय मेंवाडा आनंदम सहयोगी दिनेश चौधरी राजेश सिसोदिया द्वारा यात्रा प्रारंभ पर शुभकामनायें दी यात्रा के टीम लीडर आनंदक श्री रविशंकर भाटिया के नेतृत्व में ओमकारेश्वर आध्यात्मिक नगरी का भ्रमण कर मनोरम प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लिया उनके साथ अन्य आनंदक एवं आनंद ग्रामवासी सम्मिलित हुए।


फोटो :-