युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

मानवीय मूल्यों पर आधारित आनंद सभा

प्रेषक का नाम :- सायरा बानो अध्यापिका सीएम राइस स्कूल शिवपुरी
स्‍थल :- Shivpuri
17 Jul, 2023

मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा प्रदेश के शासकीय सीएम राज स्कूल और उत्कृष्ट विद्यालयों में मानवीय मूल्यों पर आधारित आनंद सभा का आयोजन जिले में किया जा रहा है इसी क्रम में शासकीय मॉडल सीएम राइस विद्यालय शिवपुरी में दिनांक 15 जुलाई को सार्वभौमिक मानवीय मूल्य से आनंद की ओर विषय पर कक्षा 9 10 के विद्यार्थियों के मध्य आनंद सभा का आयोजन किया गया।प्रत्येक शनिवार को मूल्य शिक्षा की प्रक्रिया में विद्यार्थी स्वयं से संवाद करते हैं,जैसे क्या करना है और कैसे करना है। जैसा मैं हूं और जैसा होना है मुझे स्वीकार है। इन दोनों विषयों पर अध्यापिका श्रीमती सायरा बानो ने आनंद सभा का आयोजन विद्यार्थियों के मध्य किया। इसके माध्यम से विद्यार्थी स्वयंअन्वेषणके द्वारा सही समझ को स्वयं पहचान सकेंगे‌ सही समझ के द्वारा विद्यार्थी के अंदर आश्वस्त होने की भावना,तृप्ति और सार्वभौमिकता के भाव उनकी अंतरात्मा में प्रवेश करते है। यहां बताना होगा कि प्रत्येक शनिवार को आनंद सभा के अंतर्गत मानवीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा जिले के विद्यालयों में दी जा रही है, जिससे विद्यार्थियों का मानसिक और भावनात्मक विकास हो सके और उनकी अंदर सही समझ, सही भाव विकसित हो सके।


फोटो :-