शिक्षक प्रशिक्षण में अल्पविराम सत्र का आयोजन
जनपद शिक्षा केंद्र पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षकों के एफ एल एन (मिशन अंकुर) प्रशिक्षण में दिनांक 14 जुलाई 2023 को अल्पविराम सत्र का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रशिक्षण ने अपना परिचय नाम व एक गुण के साथ सभी ने दिया। श्री हरि विष्णु तिवारी आनंदम सहयोगी ने राज्य आनंद संस्थान भोपाल का परिचय तथा संस्थान द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों से शिक्षकों को परिचित कराया। डीपीएल (आनंद) निवाड़ी व्ही के पुरोहित ने इस अवसर पर क्षमा करने की शक्ति पर केंद्रित सत्र लिया। सभी शिक्षकों ने अल्पविराम लेते हुए अपने प्रिय रिश्तों पर चिंतन किया व अपने विचार भी साझा किए।सभी शिक्षकों ने हाथ में पेन लेकर एक गतिविधि भी की जिसके माध्यम से श्री पुरोहित ने क्षमा करने की शक्ति की अवधारणा को स्पष्ट किया।अंत में शिक्षकों को गोला बनाकर ध्यान केंद्र केंद्रित करने वाली एक मनोरंजक गतिविधि भी कराई गई ।इस कार्यक्रम में बी ई ओ पृथ्वीपुर श्री सीएल बंशकार ,बीआरसीसी श्री अनिल तिवारी, मास्टर ट्रेनर भारती सूत्रकार,संदीप गौतम, अरुण पटेरिया ,सहित 80 प्रशिक्षणार्थी शिक्षक /शिक्षिकाएं शामिल होकर आनंदित हुए।
फोटो :-