युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

पृथ्वीपुर में प्रारंभ हुआ आनंदम केन्द्र 

प्रेषक का नाम :- व्ही के पुरोहित, डी पी एल आनंद निवाड़ी
स्‍थल :- Niwadi
16 Jul, 2023

*अपनी आवश्यकता से अधिक वस्तुएं आनंदम केंद्र पर रख दें, जरूरतमंद ले जायेंगे I घर में बहुत सी वस्तुएं जो आवश्यकता से अधिक हैं और अच्छी हालत में हैं वे चीजें दूसरों के उपयोग में आ सकती हैं ऐसी सभी वस्तुओं को आप राज्य आनंद संस्थान द्वारा पृथ्वीपुर नगर में प्रारंभ किए गए आनंदम केंद्र पर रख सकते हैं इस केंद्र से जरूरतमंद व्यक्ति स्वयं बेझिझक किसी भी वस्तु को ले जा सकता है ।इसी अवधारणा पर पुराना ब्लॉक ऑफिस पृथ्वीपुर में दिनांक 4 जुलाई 2023 को निवाड़ी जिला अंतर्गत विकासखंड मुख्यालय पृथ्वीपुर में आनंदम केंद्र का शुभारंभ हुआ। यह केंद्र पुराने ब्लॉक ऑफिस पृथ्वीपुर के सुरक्षित भवन में प्रारंभ किया गया। शुभारंभ के मंगल अवसर पर एसडीएम पृथ्वीपुर डीएस कुशवाह, तहसीलदार पृथ्वीपुर यशवर्धन सिंह, नायब तहसीलदार सिमरा अनिल धाकड़ ,मुख्य नगरपालिका अधिकारी पृथ्वीपुर सुनील कुमार के अतिरिक्त आनंद विभाग के सभी मास्टर ट्रेनर ,आनंदम सहयोगी व आनंदक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन तथा हरि विष्णु तिवारी आनंदम सहयोगी द्वारा प्रस्तुत वंदना से हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत डी पीएल (आनंद) निवाड़ी व्ही के पुरोहित ने किया तथा आनंदम केंद्र की अवधारणा से सभी को अवगत कराया साथ ही सभी को नियमित रूप से आनंदम केंद्र आने हेतु अनुरोध भी किया। एसडीएम पृथ्वीपुर डी एस कुशवाह ने अपने संबोधन में कहा कि यह केंद्र आनंद विभाग की मदद की अवधारणा पर पृथ्वीपुर में कार्य करें ऐसी मेरी शुभकामनाए है ।श्री कुशवाहा ने आनंद की अवधारणा पर अपने अनुभव भी साझा किए। इस अवसर पर अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। आभार श्री शिव शंकर श्रीवास्तव आनंदक ने व्यक्त किया। इस मंगल अवसर पर सभी अतिथियों ने मिलकर आनंदम केंद्र परिसर में 10 फलदार पौधों का भी रोपण भी किया ।कार्यक्रम में आनंदम सहयोगी अरुण पटेरिया , गिरजा शंकर सूत्रकार, अनिल श्रीवास्तव, हरि विष्णु तिवारी आनंद रावत शिव शंकर श्रीवास्तव ,मास्टर ट्रेनर नरेंद्र सिंह परिहार , आशीष मिश्रा सहित जिले के आनंदक व सम्मानीय नागरिक उपस्थित रहे।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2