आनंद सभा से सीएम राइस स्कूल होंगे आनंदमय
ग्वालियर। राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा सीएम राइस उत्कृष्ट और मॉडल स्कूलों में इस शिक्षा सत्र से बच्चों में सार्वभौमिक मानव मूल्यों का विकास कर समाज के एक आदर्श नागरिक बनने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य प्रत्येक शनिवार को आनंद सभा का आयोजन किया जा रहा है। जिला योग प्रभारी एवं आनंदम सहयोगी दिनेश चाकणकर ने सीएम विद्यालय शासकीय कन्या उमावि ग्वालियर तथा पटेल ग्वालियर में आनंद सभा के अवलोकन के दौरान बताया कि आनंद सभा का उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति स्वयं आनंदित रहते हुए घर परिवार समाज राष्ट्र और देश के लिए समाज उपयोगी नागरिक बनकर परिवार समाज देश सेवा का पर्याय बने। * आनंदम सहयोगी दिनेश चाकणकर ने कक्षा 9 से 12 वीं के विद्यार्थियों को मूल्य शिक्षा की पहचान करा कर तृप्ति पूर्वक जीने के लिए आवश्यकता की पहचान करने का अभ्यास कराया निरंतर तृप्ति पूर्वक जीने के लिए जीवन में जो भी आवश्यकता हैं उसकी पहचान कराई । आनंदम दल के सदस्य श्री केके बुटोलिया नए मॉडल डीडी नगर में अवलोकन के दौरान ने कहा कि आवश्यकता का निर्धारण हो जाने पर समृद्धि के लिए प्रयास अधिक आसान हो जाता है, क्या करना है यह शिक्षा है और कैसे करेंगे यह कौशल है, कैसे करेंगे उसके पहले यह तय हो जाना जरूरी है कि जीवन में करना क्या है, जीवन में जो भी करना है वह खुद, परिवार, समाज और प्रकृति अस्तित्व के परस्पर पूरकता में होने पर सुख का निर्धारण हो जाता है, जीवन में मूल्य को पहचानना जरूरी है और मूल्य शिक्षा से निरंतरता में सुख बना रह सकता है। उल्लेखनीय है कि समस्त सीएम राइस तथा जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में प्रत्येक शनिवार को सार्वभौमिक मानवीय मूल्य पर चर्चा की जाएगी राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा शिक्षकों के लिए मार्गदर्शिका तथा छात्रों के लिए पाठ्यपुस्तक और अभ्यास पुस्तिका तैयार कर उपलब्ध करा दी गई है अप्रैल एवं मई माह में इन विद्यालयों के दो-दो शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं शिक्षा विभाग प्रत्येक शुक्रवार को शाम 6 बजे से 1:30 घंटे तक अगले शनिवार को बच्चों के साथ होने वाले संवाद पर व्यापक चर्चा कर शिक्षकों को लगातार अपडेट कर रहा है तथा शनिवार को इन विद्यालयों में आनंद सभा आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर प्राचार्य श्री जीतेंद्र सिंह भदोरिया, मनोरमा नायक वरिष्ठ वैज्ञानिक बालासुंदरम , डॉ बिंदु सिंघल तथा यू एचवी प्रशिक्षित शिक्षक आनंद सिंह परिहार, श्याम शर्मा और रश्मि जी भी उपस्थित थे।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1