निवाड़ी जिले में पहुंची आनंद परिचय यात्रा
राज्य आनंद संस्थान भोपाल के तत्वाधान में आनंद परिचय यात्रा निवाड़ी जिले में आई। डी पीएल (आनंद) निवाड़ी व्हीके पुरोहित ने बताया कि कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा तथा नोडल अधिकारी (आनंद) निवाड़ी आरपी अहिरवार के निर्देशन में आनंद यात्रा में आए सुधीर आचार्य,दुष्यंत कुमार ,बालकृष्ण शर्मा तथा जिले के आनंदक साथी सर्वप्रथम ग्राम कुलूवा पहुंचे। यहां ग्राम पंचायत परिसर में ग्राम वासियों के साथ छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। तत्पश्चात पंचायत भवन में अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में राज्य आनंद संस्थान के कार्य व आनंदित रहने के तरीके भी उपस्थित नागरिकों को बतायें। इस अवसर पर सरपंच कुलुवा जयपाल सिंह यादव, उपसरपंच प्रमोद पाल, मनीराम वर्मा,सत्यम चतुर्वेदी, बालाराम राय,लखन प्रजापति आदि उपस्थित रहे।इसके बाद पूरी टीम सीएम राइस स्कूल पृथ्वीपुर में पहुंची। विद्यालय में सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन हुआ, तत्पश्चात प्रभारी प्राचार्य श्री शिवशंकर श्रीवास्तव ने आनंद यात्रा में आए सभी सदस्यों का पुष्पहार से स्वागत किया। विद्यालय छात्र-छात्राओं के मध्य मुख्य रूप से आनंद सभा का आयोजन किया गया। आनंद सभा में स्वयं से जुड़ने हेतु अल्पविराम भी कराया गया। छात्र जीवन में अच्छी आदतें विकसित करने, मन एकाग्रचित्त करने तथा अनुशासित रहने के बारे में इस सभा में बताया गया।छात्र-छात्राओं ने इन्हीं विषयों पर प्रश्न भी किये। एक छात्र ने पूछा कि मुझे क्रोध बहुत क्यों आता है? तो किसी छात्र ने पूछा आनंद क्या है? उक्त सभी जिज्ञासाओं का समाधान इस सभा के माध्यम से किया गया व जीवन में सकारात्मकता बढ़ाने के उपाय छात्र छात्राओं को बताए गए। कार्यक्रम में सीएम राइस स्कूल पृथ्वीपुर के लगभग 75 छात्र-छात्रायें व समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जिले के सक्रिय आनंदम सहयोगी व आनंदको की बैठक हुई तथा आगामी गतिविधियों के बारे में विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर सुधीर आचार्य, बालकृष्ण शर्मा, दुष्यंत कुमार, वीके पुरोहित ,नरेंद्र प्रताप सिंह, आनंद रावत, अतुल अड़जरिया, अनिल श्रीवास्तव, अरुण पटेरिया आदि उपस्थित रहे।