युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

शासकीय हाईस्कूल बहेरा में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस 

प्रेषक का नाम :- व्ही के पुरोहित, डी पी एल आनंद निवाड़ी
स्‍थल :- Niwadi
07 Jul, 2023

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम बहेरा जिला निवाड़ी में राष्ट्रीय हरित कोर तथा आनंद विभाग निवाड़ी की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम ग्राम के नागरिक व छात्र-छात्राएं शासकीय हाई स्कूल वहेरा प्रांगण में एकत्रित हुए। संस्था में डीपीएल (आनंद) व्हीके पुरोहित व नोडल अधिकारी (ईको क्लब) निवाड़ी श्री भगवत सिंह जी का पौधा देखकर ग्राम सरपंच पवन वर्मा ने स्वागत किया।शासकीय हाई स्कूल के शिक्षक श्री बृजेश राय ने आगंतुक अतिथियों का अभिनंदन किया। व्हीके पुरोहित व भगवत सिंह द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के तरीके व आवश्यकताएं बताते हुये सभी से आव्हान किया गया कि प्रत्येक नागरिक कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं व उसका संरक्षण भी करें। श्री वीके पुरोहित ने कहा कि वृक्ष हमारे मित्र हैं जो हमें छाया, वर्षा, फल ,हरियाली, लकड़ी ,पक्षियों को आसरा आदि प्रदान करते हैं। अतः आज हम संकल्प लें कि पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देंगे व देश के जिम्मेदार नागरिक बनेंगे।सरपंच श्री पवन वर्मा ने सभी को पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ भी दिलाई। तत्पश्चात सभी छात्र व नागरिक रैली के रूप में ग्राम के माता मंदिर पहुंचे। मंदिर प्रांगण तथा विद्यालय प्रांगण में पाखर, पीपल, नीम आदि वृक्षों का सभी ने मिलकर रोपण किया। संस्था परिसर में छात्र-छात्राओं व नागरिकों द्वारा मिट्टी के दस सकोरे पक्षियों के लिए लगाए। इस अवसर पर सरपंच बहेरा श्री पवन वर्मा, श्री मुन्नालाल आदिवासी, श्री रामस्वरूप कुशवाहा, श्री खुमान सिंह कुशवाहा, शिक्षक श्री बृजेश राय, श्री हरविंदर सिंह, श्री केके आग्नेय सहित ग्राम के नागरिक व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2