सी सी एल ई प्रशिक्षण में आयोजित हुआ अल्पविराम
25 मई 2023 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी में आनंद विभाग की ओर से #अल्पविराम सत्र का आयोजन किया गया। निवाड़ी जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों व शासकीय हाई स्कूलों के प्राचार्य व शिक्षकों के लिए आयोजित हो रहे सतत एवं व्यापक अधिगम एवं मूल्यांकन प्रशिक्षण में प्रथम दिवस डी पी एल (आनंद )निवाड़ी व्ही के पुरोहित द्वारा सर्वप्रथम #राज्यआनंदसंस्थान (आनंद विभाग मध्यप्रदेश शासन) का परिचय वीडियो दिखाकर सभी को संस्थान के विभिन्न कार्यक्रमों से परिचित कराया गया। सभी प्रतिभागियों ने 30 सेकंड तक ताली बजा कर जाना कि कैसे हम अपने आप को सीमा में बांध लेते हैं जबकि हमारी क्षमताएं बहुत ज्यादा है। श्री पुरोहित ने सत्र में बताया कि आनंद क्या है ?और किन चीजों से हमारा आनंद घटता है? तथा बढ़ता है? शिक्षक साथियों ने भी अपनी सहभागिता की और बताया कि कब-कब आनंद घट जाता है । श्री एलपी अहिरवार ने सहभागिता करते हुए कहा कि भौतिक सुख सुविधाएं आनंद नहीं दे पा रही है।शिक्षकों को प्रशिक्षण में आनंद सभा प्रति शनिवार आयोजित करने व किस ढंग से विद्यालयों में आयोजित की जाना है ,श्री पुरोहित ने विस्तार से समझाया ।कार्यक्रम में श्री डीडी दुबे प्राचार्य ,व्याख्याता हरि शंकर वर्मा, मास्टर ट्रेनर संदीप गौतम, बृजेश राय , एन के अहिरवार प्राचार्य, एल आर वर्मा प्राचार्य सहित लगभग 55 प्रशिक्षणार्थी प्राचार्य व शिक्षक /शिक्षिकाएं सहभागी हुए।
फोटो :-