इंदौर डॉक्टर डे पर आयोजित कार्यक्रम में बारिश की फुहार संग हंसी की बौछार
राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा :डॉक्टर डे के उपलक्ष्य मैं आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर डॉक्टरों को मानसिक तनाव से दूर रख तंदुरुस्त बनाए रखने के लिए आनंद विभाग द्वारा लाफ्टर योग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में चिकित्सक प्रशिक्षु चिकित्सकों , सहित समाज के अन्य बुद्धिजीवी वर्ग ने हिस्सा लिया। जाल सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य आनंद संस्थान के जिला संपर्क व्यक्ति विजय मेवाड़ा द्वारा उपस्थितों को राज्य आनंद संस्थान का परिचय एवं संचालित गतिविधियों से परिचित करवायालाफ्टर योग गुरु श्री उज्ज्वल स्वामी द्वारा हास्य योग के माध्यम से शारीरिक बीमारियों के समाधान, फेफड़ों तक आक्सीजन पहुंचाने संबंधी योग बताकर सभी को स्वस्थ रहने का संदेश देते हुए कहा कि आज के तनाव भरे युग में हास्य ही ऐसा अस्त्र है, जिससे हर तरह के तनाव से निपटा जा सकता है।
फोटो :-