मध्यप्रदेश में विद्यार्थियों को आनंदित जीवन जीने की कला सिखाने के लिए चलेगा ‘’ आनंद सभा- सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों के आधार पर’’ कार्यक्रम
मध्यप्रदेश में राज्य आनंद संस्थान, स्कूल शिक्षा विभाग की पहल पर विद्यार्थियों को आनंदित जीवन जीने की कला सिखाने के लिए मानवीय मूल्य शिक्षा का पाठ्यक्रम तैयार कर ‘’आनंद सभा’’ कार्यक्रम प्रदेश के समस्त सीएम राइज एवं उत्कृष्ट विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए संचालित करने दिशा में कार्य कर रहा है । आनंद सभा कार्यक्रम के दौरान विघार्थियों के अध्ययन सामग्री तथा अभ्यास पुस्तिकाओं का विकास अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् , यू.एच.वी. तथा स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से किया गया। ‘’ आनंद सभा- सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों के आधार पर’’ नाम से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों से चर्चा करने वाले सभी शिक्षकों को इस विषयवस्तु से अवगत कराना आवश्यक प्रतीत हुआ। इस हेतु प्रदेश के समस्त सीएम राइज एवं उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षकों हेतु 6 दिवसीय आवासीय कार्यशाला के 6 बैच का आयोजन भोपाल में किया गया । प्रथम बैच दिनांक 17 से 22 अप्रैल, द्वितीय बैच दिनांक 24 से 29 अप्रैल, तृतीय बैच 1 से 6 मई, चतुर्थ बैच 8 से 13 मई, पंचम बैच 15 से 20 मई एवं छठवा बैच दिनांक 22 से 27 मई 2023 को आयोजित किया गया । उक्त 6 बैचों में लगभग 750 शिक्षकों की सहभागिता रही । उक्त कार्यशाला का संचालन राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर एवं AICTE के प्रशिक्षकों द्वारा किया गया । आनंद सभा कार्यशाला के दौरान मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री माननीय श्री इंदरसिंह परमार, आनंद विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजीव कुमार झा, स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव, श्रीमती रश्मि अरूण शमी, सी एम राइज स्कूल के प्रभारी एवं संचालक श्री डी एस कुशवाह, लोक शिक्षण संचानालय के संचालक श्री के के दिद्वेदी ने विभिन्न सत्रों के दौरान प्रतिभागियों को सम्बोधित किया। , लोक शिक्षण संचानालय के अपर संचालक श्री धीरेन्द्र चतुर्वेदी, AICTE से श्री भानु प्रताप सिंह, डा वंचना सिंह, प्रो. मोहित श्रीवास्तव, डा. गौरव मिश्रा, डा. दिलशाद हुसैन आदि एवं राज्य आनंद संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अखिलेश अर्गल, सलाहकार श्री सत्यप्रकाश आर्य उपस्थित थे । इस हेतु शिक्षकों के लिए शिक्षक मार्गदर्शिका, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अध्ययन पुस्तिका भी तैयार की गयी । आनंद सभा कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन तथा विद्यार्थियों की समझ को बढाने के लिए अध्ययन सामग्री व चारों अभ्यास पुस्तिकाओं को सीएम राइज तथा उत्कृष्ट विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु वितरित की जावेगी ।
फोटो :-