युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

छतरपुर। अधिकारी करेंगे दिन की सकारात्मक शुरआत,बचेंगे नकारात्मक ऊर्जा से।।

प्रेषक का नाम :- लखन लाल असाटी आनंदम सहयोगी छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
28 Jun, 2017

अल्प विराम कार्यक्रम आयोजित  छतरपुर। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आनंदम सहयोगी लखनलाल असाटी द्वारा अल्प विराम कार्यक्रम आयोजित कराया गया। इस अवसर पर कलेक्टर रमेश भण्डारी, जिपं सीईओ हर्ष दीक्षित, एडीएम डी.के. मौर्य सहित अन्य अधिकारियों ने प्रत्येक दिन की सकारात्मक शुरुआत हेतु10 मिनट का अल्प विराम लेकर चिंतन किया। क्रिकेट की हार के अवसाद की जगह हॉकी की शानदार जीत से सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करने की बात कहते हुए कलेक्टर श्री भण्डारी, कोषालय अधिकारी राजेश गुप्ता,डूडा कार्यालय के राममिलन द्विवेदी ने अपने विचार साझा किये। कलेक्टर श्री भण्डारी ने अपने विचार रखते हुये भारतीय हॉकी टीम के अच्छे प्रदर्शन के बारे में बताया साथ ही समस्त उपस्थितजनों ने एक स्वर में अपने दिन की शुरूआत सकारात्मक तरीके से करने की बात कही। आनंदम सहयोगी श्री असाटी ने बताया कि गत 20 मार्च से शुरू किये गये अल्प विराम कार्यक्रम का आज सफलतापूर्वक तीन माह पूरा हो गया है।


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1