युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनन्द उत्सव फ़ोटो वीडियो प्रतियोगिता के परिणाम घोषित श्योपुर जिले के फोटो को मिला प्रदेश में तीसरा स्थान

प्रेषक का नाम :- राजा खान श्योपुर
स्‍थल :- Sheopur
11 Jun, 2023

मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा आयोजित आनंद उत्सव 2023 कार्यक्रम के फोटो वीडियो प्रतियोगिता के परिणाम आनन्द सस्थान की वेबसाइट पर प्रदेश स्तर पर घोषित कर दिये गये है। इस प्रतियोगिता में श्योपुर जिले में आनन्द उत्सव के दौरान हुए कार्यक्रम का फोटोग्राफ प्रदेश में तीसरे स्थान के लिए चयनित किया गया है। जिले के आनन्दक राजा खान ने फोटो प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है जिन्हें 10 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। प्रतियोगिता में फोटो श्रेणी में प्रथम पुरूस्कार जिला बैतूल के श्री शैलेन्द्र बिहारीया को मिला है जिसकी ईनाम राशि 25000 है द्वितीय पुरूस्कार जिला बालाघाट के श्री मिलिन्द कुमार पिवहारे जिसकी राशि 15000 एवं तृतीय पुरूस्कार जिला श्योपुर के श्री राजा खान को मिला है जिसकी राशि दस् हजार है। जिस खूबी के लिए फ़ोटो का चयन किया गया है प्रदेश स्तर पर 1531 फ़ोटो प्राप्त हुए है जिसमे से तीसरे स्थान पर आया है उपरोक्त चयनित फ़ोटो सोइ कला आनन्द उत्सव कार्य्रकम का है जिसमे खूबी यह है कि फोटो में सभी के चेहरों पर मुस्कान है और कब्बडी खेल रहे लोगो मे सबकी उम्र लगभग 50 पार है।-


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3