युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

तीन विभागों के लिए स्वयं से स्वयं की मुलाकात कार्यशाला संपन्न

प्रेषक का नाम :- Dr.Anita jain professor Economics govt girls college Shivpuri
स्‍थल :- Shivpuri
03 Jun, 2023

 शिवपुरी जिले में कलेक्टर श्री रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार आनंद विभाग शिवपुरी की नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल के मार्गदर्शन में दिनांक 27 मई से 29 मई 2023 तक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 3 दिनों का अर्ध दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला आयोजित की गई। इसके अंतर्गत *प्रथम दिवस कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ अल्पविराम कार्यशाला की गई। दीप प्रज्वलन के पश्चात मास्टर ट्रेनर रिजवाना खान द्वारा सभी प्रतिभागियों से उनके नाम तथा पसंद के गीत का मुखड़ा सुनकर परिचय प्राप्त किया गया साथ ही वीडियो प्रदर्शन के माध्यम से राज्य आनंद संस्थान की गतिविधियों का परिचय दिया गया। मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर अनीता जैन द्वारा यह बताया गया कि हम किसी की मदद करके कैसे आनंद प्राप्त करते हैं साथ ही मदद पाने वाला भी आनंदित होता है। चाय नाश्ते के ब्रेक के बाद सत्र पुनः प्रारंभ हुआ इस समय शिवपुरी कलेक्टर श्री रविंद्र कुमार चौधरी जी की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर प्रेम प्रकाश सिरोलिया द्वारा सीसीडी यानी स्वयं के साथ संपर्क, स्वयं में सुधार तथा स्वयं को दिशा देने का अपना अनुभव प्रस्तुत किया गया। इसी बात को रिजवाना खान ने एक प्रयोग के माध्यम से अभिव्यक्त किया। मास्टर ट्रेनर विजित जैन द्वारा प्रतिभागियों को राज्य आनंद संस्थान की गतिविधियों से जुड़ने संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई। अंत में डीपीएल अभय कुमार जैन द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। दिनांक 28 मई 2023 को इसी सभाकक्ष में *द्वितीय दिवस* के अल्पविराम का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें एस पी ऑफिस के अधिकारी/ कर्मचारियों ने सहभागिता की। परिचय के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपना नाम बताते हुए बड़े आनंद के साथ अपने पसंद के गीत गुनगुनाए। प्रोफेसर अनीता जैन द्वारा प्रतिभागी साथियों को प्रश्न देकर विचार करने के लिए प्रेरित किया गया कि उनके व्यवहार में कब और किस प्रकार का परिवर्तन होता है। एक आइस ब्रेकर के माध्यम से प्रेम प्रकाश सिरोलिया ने वर्षा होने का आभास कराया। रिजवाना खान द्वारा फ्रीडम ग्लास के माध्यम से अपने अंदर किए गए सुधार प्रतिभागियों के साथ साझा किए और उन्हें अपने अंदर झांकने के लिए प्रेरित किया गया। विजित जैन द्वारा आनंद विभाग की गतिविधियों से जुड़ने संबंधी आवश्यक जानकारियां दी गई अंत में डीपीएल अभय जैन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। एक वीडियो सॉन्ग के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। दिनांक 29 मई 2023 को अल्पविराम कार्यशाला का *तृतीय दिवस* इसी सभाकक्ष में संपन्न किया गया। इसमें शिवपुरी नगर पालिका के अधिकारियों के साथ सफाई कर्मचारियों ने सहभागिता की। दीप प्रज्वलन के पश्चात रिजवाना खान द्वारा प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त किया गया साथ ही आनंद संस्थान की वीडियो के माध्यम से उन्हें संस्थान की गतिविधियों से परिचित कराया गया। रिजवाना खान, प्रेम प्रकाश सिरोलिया तथा विजित जैन द्वारा एक स्किट प्ले के माध्यम से प्रतिभागी साथियों को अल्पविराम से जुड़ने का संदेश दिया गया। चाय नाश्ते के ब्रेक के बाद आनंद यात्रा की टीम के साथ मुरैना से आए मास्टर ट्रेनर सुधीर आचार्य ने अपने रिश्तो के अनुभव साझा करते हुए प्रतिभागियों से बातचीत की। उन्होंने चर्चा के दौरान प्रतिभागियों को उनके जीवन की छोटी बड़ी चिंताओं पर विचार करने के लिए प्रेरित किया। शांत समय के पश्चात एक गतिविधि के माध्यम से संदेश दिया गया कि हम व्यर्थ की चिंताओं का बोझ अपने सर पर लिए घूमते हैं उसे उतारकर हम कैसे चिंता मुक्त हो सकते हैं।मास्टर ट्रेनर अनीता जैन ने भी इस संबंध में अपने व्यक्तिगत जीवन के अनुभव साझा किए। एक गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त तीनों दिवसों के कार्यक्रमों में लगभग सभी प्रतिभागी साथियों ने इस प्रकार के कार्यक्रम पुनः करने के लिए आग्रह किया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम मनोरंजन के साथ-साथ अपने जीवन में परिवर्तन के लिए भी प्रेरित करते हैं। तीनों दिन की कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर्स प्रोफेसर अनीता जैन, प्रेम प्रकाश सिरोलिया, रिजवाना खान, विजित जैन, सुधीर आचार्य तथा सक्रिय आनंदक शोभित जैन, अभिनव जैन, सुश्री मधु ने पूरे मनोयोग से कार्यक्रम संचालन मैं सहभागिता की इसके लिए आनंद विभाग के डीपीएल अभय जैन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। डीपीएल, जिला आनंद संस्थान शिवपुरी।


फोटो :-