युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनन्द अल्वविराम यात्रा में आये दल ने किया तुलसेफ गांव मेंअल्पविराम, ऐसा करो काम की पूरे जिले के लिए मिशाल बने तुलसेफ़ गांव -सुधीर आचार्य 

प्रेषक का नाम :- राजा खान जिला सम्पर्क व्यक्ति श्योपुर
स्‍थल :- Sheopur
29 May, 2023

 श्योपुर- मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान आनन्द विभाग के नोडल अधिकारी जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अंतेन्द्र सिंह गुर्जर के निर्देशन में क्रम पांच सदस्यीय आनंद अल्पविराम यात्रा दल आज गांव तलसेफ में पहुंचा वहां पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों से गांव को आनंदित और खुशहाल बनाने के लिए ग्रामीणों के साथ अल्वविराम किया। सर्वप्रथम गाव पहुचने पर आनन्द अल्पविराम यात्रा में आए पांच सदस्य दल ने सभी ग्रामीणों का माला पहना कर स्वागत किया और उसके बाद ग्राम पंचायत पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि एवं ग्राम पंचायत की ओर से अतिथियों का साफा बांधकर स्वागत किया गया इसके बाद जिले के मास्टर ट्रेनर श्री प्रदीप मुद्गल जी द्वारा आनंद ग्राम की परिकल्पना आनंद ग्राम की गतिविधियों के बारे में ग्राम वासियों को जानकारी प्रदान की गई साथ ही टीम में आए मास्टर ट्रेनर बालकृष्ण शर्मा ने भी गांव वालों को आनंदग्राम की मुख्य गतिविधियों से अवगत कराया अल्पविराम कार्यक्रम में सुधीर आचार्य जी ने अपने संबोधन में कहा कि अपने गांव की जिम्मेदारी आपके हाथ में ही हैं हम केवल मार्गदर्शन बता सकते हैं चलना केवल आपको ही पड़ेगा गांव में उपस्थित लोगों ने अपने गांव को आनंदपुर खुशहाल बनाने के लिए सुझाव दीजिए कार्यक्रम में मंच का संचालन श्री राजा खान मास्टर चैनल द्वारा किया गया सदस्य दल में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुधीर आचार्य जी बालकृष्ण शर्मा जी दुष्यंत तोमर जी एवं शिशु पाल जी के साथ सरपंच श्रीमती ममता बाई एवं सरपंच प्रतिनिधि व पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा श्री महावीर सिंह मीणा जी के साथ ग्रामीण लोग भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे


फोटो :-