युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंदम केंद्र(नेकी की दीवार) को संचालित करने के लिए समाजसेवी व स्वयंसेवी संस्थाओं आनंद क्लब के साथ हुआ मंथन

प्रेषक का नाम :- राजा खान जिला सम्पर्क व्यक्ति श्योपुर
स्‍थल :- Sheopur
29 May, 2023

श्योपुर- राज्य आनन्द संस्थान आनन्द विभाग के नोडल अधिकारी जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अंतेन्द्र सिंह गुर्जर के निर्देशन में राज्य आनन्द संस्थान आनन्द विभाग द्वारा अल्पविराम परिचय यात्रा अंतर्गत श्योपुर यात्रा में भोपाल से पधारे राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री सुधीर आचार्य , श्री बाल कृष्ण शर्मा, श्री दुष्यंत तोमर श्री शिशुपाल जी के साथ नगर पालिका भवन में समाज सेवी एव स्वयं सेवी सन्गठनो के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम में नया प्रयोग करते हुए अतिथियों का सम्मान न करते हुए कार्यक्रम ने उपस्थित समाज सेवी स्वयं सेवी संगठनों का स्वागत किया जिसके पश्चात डॉ सुधीर आचार्य जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नेकी की दीवार लोगो की आवश्यकता का केंद्र बने इसलिए आप सब के सहयोग के बिना यह सम्भव नही हो सकता बिना समाज सेवीयो के नेकी की दीवार की कल्पना नही की जा सकती है। नेकी की दीवार आनंदम केंद्र के रूप में विकसित होनी चहिए उंसके बाद मास्टर ट्रेनर राजा खान ने नेकी की दीवार से सम्बंधित सुझाव सभी समाज सेवीयो से प्राप्त किये और उनको आनंद विभाग की रूप रेखा से अवगत कराया । सभी समाज सेवियों ने अपने सुझाव संस्थान को दिए और बताया कि हम सब इसके लिए तैयार है वरिष्ट समाज सेवी कैलाश पाराशर ने कहा कि यह आनन्द स्वयं का आनन्द का काम हम लोगो की सेवा करते है तो इससे बड़ा पुण्य का काम क्या हो सकता है वरिष्ट समाज सेवी ओमप्रकाश टकसाली ने भी अपने सुझाव में कहा कि इसके लिए नियमित बैठक होनी चाहिये कार्यक्रम में मंच संचालन प्रदीप मुद्गल जी ने किया कार्यक्रम मेंओमप्रकाश टकसाली जी,कैलाश पारासर जी,जय सिंह जादौन जी,श्री मति नेहा कुलश्रेष्ठ जी,आदित्या चौहान जी,ब्रजेश सिंह ,मीरा बाई ,राजकुमारी गोस्वामी,मनोज वैष्णव ,नरेश चौरसिया,मधु सुमन,काजल सिकरवार,निकिता जांगिड़,जतिन शिवहरे,ब्रह्मा कुमारी बीके तारा जी एवम आनन्दम सहयोगी विनोद बिसारिया  युवक मंडल आनंद क्लव से राजेश मीणा पस्थित रहेभोपाल से आये पांच सदस्य दल ने नेकी की दीवार का भृमण भी किया


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3