युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनन्द ग्राम में संपन्न हुआ विश्व परिवार दिवस 

प्रेषक का नाम :- व्ही के पुरोहित, डी पी एल आनंद निवाड़ी
स्‍थल :- Niwadi
22 May, 2023

 राज्य आनंद संस्थान भोपाल की पहल पर निवाड़ी जिले के आनंद ग्राम सिनोनियां में दिनांक 15 मई 2023 को विश्व परिवार दिवस का आयोजन किया गया । डी पी एल (आनंद ) व्ही के पुरोहित के नेतृत्व में आनंदको ने ग्राम सिनोनियां पहुंचकर 5 संयुक्त परिवार में रहने वाले सदस्यों से संवाद किया और परिवार के संगठित रहने के तरीके जाने। एक परिवार के सदस्य श्री हरीकांत नायक ने बताया कि उनके परिवार में सभी एक दूसरे का सम्मान करते हैं । एकअन्य परिवार के युवा सदस्य नवनीत ने कहा कि हमारे परिवार के सभी सदस्य एक दूसरे पर विश्वास बहुत ज्यादा करते हैं जिससे हम सब संगठित हैं ।क्षेत्र की जनपद सदस्य श्रीमती कुसुम नायक ने कहा कि मेरे परिवार में सभी मीठा बोलते हैं एक दूसरे की बात का सम्मान करते हैं यही कारण है कि उनका परिवार आज भी संगठित है और परिवार के सभी सदस्यों में एकता है श्रीमती नायक ने कहा कि वे सदैव ग्राम की सभी वर्गों की महिलाओं, बेटियों को आगे बढ़ने के लिए जागरूक करती रहती हैं इसलिए पूरा गांव ही उनका परिवार है ।श्री भारत भूषण नायक सेवानिवृत्त परिवहन अधिकारी हैं ने कहा कि हमारा परिवार कई पीढ़ियों से एक होकर रहा है परिवार के सभी सदस्य छोटे, बड़ों अर्थात सभी का सम्मान करते हैं। यही कारक है जो परिवार रूपी संस्था को सशक्त बनाते हैं आनंद विभाग के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सभी ने हृदय से प्रशंसा की । विश्व परिवार दिवस के अवसर पर परिवार की सदस्यों को सम्मानित भी किया गया।इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर नरेंद्र परिहार ,आशीष चतुर्वेदी ,परशुराम विश्वकर्मा, सत्यम नायक, सुजीत खरे आदि उपस्थित रहे।


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1