आनंदम केंद्र पर गतिविधियां
मां महाकाली आनंद क्लब द्वारा संचालित आनंदम केंद्र पर विगत 2 सप्ताह से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है इसके अंतर्गत यहां आने वाले जरूरतमंद बुजुर्गों बच्चों और महिलाओं को निशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है यहां आने वाले लोग बुजुर्गों की मदद करने के लिए उनके लिए वस्त्र भोजन सामग्री इत्यादि यहां पर देकर जा रहे हैं और जरूरतमंद लोग अपनी अपनी जरूरत के अनुसार वस्त्र भोजन इत्यादि सामग्री यहां से प्राप्त कर रहे हैं आनंद क्लब के सदस्य इसने की कार्य को करते हुए बहुत आनंदित हो रहे हैं और समय-समय पर और भी सदस्य इस क्लब के सदस्य बन रहे हैं आनंद क्लब के सदस्य - अशोक साहब के दिलीप साह मिस्त्री जांगिड़ भाई मोहन सिंह माहौर नारायण ठेकेदार मनोज बाबा.