आनंद विभाग के आनंदकों ने तपती दोपहरी में नंगे पैर घूम रहे बच्चों को पहनाई चप्पले खुशी से "मुस्कुराया बचपन"
- आनंदक जरूरतमंदों की सेवा व सहायता को सदैव तत्पर रहते है। । मीनाक्षी मिश्रा ने बताया कि होलकर कॉलेज के पास चल रहे भवननिर्माण कार्य मे लगे झोपड़ी बनाकर रह रहे मजदूरों के बच्चे तपती दोपहरी में नंगे पैर घूम रहे थे। उन्हें देखकर आनंद विभाग के आनंदक सदस्यों ने मानवीयता का संदेश देते हुए तुरंत बाजार से नई चप्पलें खरीदकर पहनाई। नई चप्पल पाकर बच्चे बहुत प्रसन्न हुए। इसके साथ ही बच्चों को खाद्य सामग्री के पैकेट का भी वितरण किया गया।
डाक्यूमेंट :-
Document - 1