युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंद विभाग के आनंदकों ने तपती दोपहरी में नंगे पैर घूम रहे बच्चों को पहनाई चप्पले खुशी से "मुस्कुराया बचपन"

प्रेषक का नाम :- विजय मेवाड़ा जिला संपर्क व्यक्ति एवम समन्वयक इंदौर
स्‍थल :- Indore
20 May, 2023

- आनंदक जरूरतमंदों की सेवा व सहायता को सदैव तत्पर रहते है। । मीनाक्षी मिश्रा ने बताया कि होलकर कॉलेज के पास चल रहे भवननिर्माण कार्य मे लगे झोपड़ी बनाकर रह रहे मजदूरों के बच्चे तपती दोपहरी में नंगे पैर घूम रहे थे। उन्हें देखकर आनंद विभाग के आनंदक सदस्यों ने मानवीयता का संदेश देते हुए तुरंत बाजार से नई चप्पलें खरीदकर पहनाई। नई चप्पल पाकर बच्चे बहुत प्रसन्न हुए। इसके साथ ही बच्चों को खाद्य सामग्री के पैकेट का भी वितरण किया गया।




डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1