आनंदम नेकी की रसोई के बढ़ते कदम
जिला अस्पताल परिसर में विगत 2 वर्षों से अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके अटेंडरों को प्रति सप्ताह है रविवार के दिन भोजन वितरण खिचड़ी वितरण ने की रसोई आनंद क्लब के सदस्यों शिवम अग्रवाल भोलू रावत संस्कार उपाध्याय एवं शिवम तिवारी द्वारा प्रति सप्ताह किया जाता है। आने वाली मरीज और उनके टेंडर इस पुनीत कार से लाभान्वित हो रहे हैं।