अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 15 मई 2023
आनंद संस्थान, आनंद विभाग, जिला कटनी द्वार ग्राम बिचपुरा, जनपद पंचायत बड़वारा में जनपद अध्यक्ष श्रीमती पूजा जयसवाल एवं ग्राम सरपंच की उपस्थिति में जन अभियान परिषद, बड़वारा के सहयोग से ग्राम वासियों के बीच अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित सभी ग्राम वासियों को व्यक्ति से परिवार, परिवार से समाज तक की भूमिका अवगत कराई गई ।उसके बाद आनंद विभाग के मास्टर ट्रेनर अनिल कांबले, मनीषा कांबले एवं रश्मि खरे द्वारा ग्राम वासियों के बीच "परिवार में झगड़े क्यों होते हैं" नामक नाटक प्रस्तुत किया गया। उपस्थित ग्रामीणों को अनिल कांबले, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर एवं आनंदम सहयोगी बालमुकुंद मिश्रा द्वारा परिवार की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। अंत में ग्राम के पांच आदर्श परिवारों का चयन कर उन्हें फूल माला एवं श्रीफल द्वारा जनपद अध्यक्ष, ग्राम सरपंच एवं आनंद विभाग से उपस्थित सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।* *आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में जन अभियान परिषद बड़वारा सेक्टर स्स्तरीय नवांकुर संस्था नव प्रेरणा जनजागृति समिति बिचपूरा द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में मास्टर ट्रेनर मनीषा कांबले, रश्मि खरे, आनंदम सहयोगी बालमुकुंद मिश्रा, आनंदक नंदिनी वाटिया, श्रीमुकुंद मिश्रा, शिव शंकर रजक,श्रवण कुमार आदि की विशेष भूमिका रही*
फोटो :-