युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

शासकीय महाविद्यालय निवाड़ी में आयोजित हुआ अल्पविराम

प्रेषक का नाम :- व्ही के पुरोहित, डी पी एल आनंद निवाड़ी
स्‍थल :- Niwadi
16 May, 2023

निवाड़ी * अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय निवाड़ी में दिनांक 29 अप्रैल को छात्र छात्राओं के बीच अल्पविराम सत्र का आयोजन किया गया । डी पी एल (आनंद ) निवाड़ी व्ही के पुरोहित द्वारा सत्र का शुभारंभ आनंद विभाग के परिचय से किया ।छात्र छात्राओं को अपने अध्ययन के मध्य कुछ समय अल्पविराम लेकर उन्हें ऊर्जामय बनने का प्रयोग भी कक्षा में ही कराया गया। चूंकि वर्तमान में सेमेस्टर प्रणाली के तहत महाविद्यालय के कुछ छात्र-छात्राओं की परीक्षा भी चल रही है अतः चिंता पर केंद्रित सत्र का आयोजन किया गया ।एक रोचक कहानी के माध्यम से श्री पुरोहित ने छात्र /छात्राओं को चिंता से मुक्त होने हेतु प्रेरित किया। सत्र में बताया गया कि चिंता किसी समस्या का हल नहीं है ज्यादातर चिंताएं काल्पनिक होती है यदि कल्पना करना बंद कर दें तो बहुत ही चिंताएं स्वतः ही समाप्त हो जाती हैं।हमें चिंता नहीं करना है अपितु योजनाबद्ध तरीके से कार्य प्रारंभ करना है। सत्र में महाविद्यालय के प्रोफेसर एस के धूसिया, प्रोफेसर रोहन प्रकाश सहित लगभग 40 छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहे।


फोटो :-