अन्न दान महादान
10-मई से अन्न दान महादान कहावत को चरितार्थ करने के लिए आनंदम केंद्र नेकी की दीवार फिजिकल कॉलेज के सामने शिवपुरी में प्रतिदिन भोजन वितरण कर आनंदम महाकाली आनंद क्लब के तत्वाधान में चल रहे आनंदम केंद्र पर आने वाले बुजुर्गों,बच्चों और महिलाओं को भोजन वितरण कर आनंद क्लब के सदस्य आनंदित हो रहे हैं महाकाली आनंद क्लब के सदस्य अशोक शाक्य चक्की वाले, दिलीप शाक्य,दिलीप,मोहन माहौल,नारायण चक्की वाले जगपाल हुसैन अपना अधिकतम समय आनंदम केंद्र के व्यवस्थित संचालन के लिए दे रहे हैं। उनके इस पुनीत कार्य के लिए जिला आनंद संस्थान शिवपुरी कृतज्ञता ज्ञापित करता है।
फोटो :-