युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

जनपद पंचायत बड़वारा में अल्पविराम परिचय कार्यक्रम

प्रेषक का नाम :- विकास यादव
स्‍थल :- Katni
12 Jun, 2023

 11 मई को जनपद पंचायत बड़वारा के सभागार में सरपंच, उपसरपंच, विकासखंड बड़वारा के मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र, ग्रहणी एवं शिक्षकों के मध्य अल्पविराम परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम आनंदम सहयोगी बालमुकुंद मिश्रा जी द्वारा एक सुंदर सी प्रार्थना के साथ सत्र का प्रारंभ किया गया। उसके बाद राज्य आनंद संस्थान के कार्य एवं संक्षिप्त परिचय, अल्पविराम की विस्तृत जानकारी एवं सत्र संपर्क, सुधार, दिशा एवं फ्रीडम गिलास आयोजित किया गया।*         *सत्र में उपस्थित उपस्थित सरपंच उपसरपंच द्वारा विधिवत अपनी शेयरिंग की गई । उन्होंने स्वीकार किया की इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए। हम आगामी दिनों में शीघ्र ही आनंद संस्थान के सदस्यों को अपने ग्राम पंचायत में आमंत्रित कर ग्राम वासियों के बीच इस तरह की अवधारणा को प्रस्तुत करने का प्रयास करेंगे।. आज के सत्र में मास्टर ट्रेनर रश्मि खरे के अतिरिक्त आनंदम सहयोगी बालमुकुंद मिश्रा, स्मृति करपते, विकास यादव, रेणुका सिंह, आनंदक शैलबाला तिवारी की सहभागिता रही।.


फोटो :-