जनपद पंचायत बड़वारा में अल्पविराम परिचय कार्यक्रम
11 मई को जनपद पंचायत बड़वारा के सभागार में सरपंच, उपसरपंच, विकासखंड बड़वारा के मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र, ग्रहणी एवं शिक्षकों के मध्य अल्पविराम परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम आनंदम सहयोगी बालमुकुंद मिश्रा जी द्वारा एक सुंदर सी प्रार्थना के साथ सत्र का प्रारंभ किया गया। उसके बाद राज्य आनंद संस्थान के कार्य एवं संक्षिप्त परिचय, अल्पविराम की विस्तृत जानकारी एवं सत्र संपर्क, सुधार, दिशा एवं फ्रीडम गिलास आयोजित किया गया।* *सत्र में उपस्थित उपस्थित सरपंच उपसरपंच द्वारा विधिवत अपनी शेयरिंग की गई । उन्होंने स्वीकार किया की इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए। हम आगामी दिनों में शीघ्र ही आनंद संस्थान के सदस्यों को अपने ग्राम पंचायत में आमंत्रित कर ग्राम वासियों के बीच इस तरह की अवधारणा को प्रस्तुत करने का प्रयास करेंगे।. आज के सत्र में मास्टर ट्रेनर रश्मि खरे के अतिरिक्त आनंदम सहयोगी बालमुकुंद मिश्रा, स्मृति करपते, विकास यादव, रेणुका सिंह, आनंदक शैलबाला तिवारी की सहभागिता रही।.
फोटो :-