शिवपुरी आनंद कार्यालय में अल्पविराम सत्र
10 मई 2022 को आनंद विभाग कार्यालय शिवपुरी में श्री गणेश देवा फिल्म प्रोडक्शन टीम के सदस्यों के मध्य आनंदम अल्पविराम परिचय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ"मुझे तूने दाता सब कुछ दिया है"प्रार्थना गीत से प्रारंभ हुआ,इसके उपरांत प्रतिभागियों का परिचय उनके स्वयं के बचपन के नाम से हुआ जिसका सभी ने सत्र का आनंद लिया ।राज्य आनंद संस्थान की परिचय का वीडियो डिस्प्ले लैपटॉप के माध्यम से किया गया। इसके उपरांत अल्पविराम उसका जीवन में महत्व के बारे में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अभय कुमार जैन द्वारा बताया गया। इसके उपरांत मेरे जीवन में आनंद को लेकर क्या समझ है,मेरे जीवन में ऐसे कौन से कारक हैं, मेरा आनंद बढ़ता है एवं तीसरा और अंतिम प्रश्न ऐसे कौन से कारक हैं जिनसे मेरे जीवन का आनंद घटता है इन तीन प्रश्नों को लेकर शांत समय दिया गया इसके उपरांत सभी प्रतिभागियों ने अपनी अपनी विचारों की शेयरिंग की गई। समापन पर"1 दिन बिक जाएगा माटी के मोल"फिल्मी गीत स्पीकर के द्वारा सुनाया गया सभी प्रतिभागियों ने नाचते,झूमते हुए सत्र का समापन किया। लगभग 15 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। सभी प्रतिभागियों को डायरी एवं पेन वितरित किए गए। कार्यक्रम के उपरांत सभी को स्वल्पाहार कराया गया।