युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

एसपी शिवपुरी की अध्यक्षता में अल्पविराम

प्रेषक का नाम :- इंजीनियर एके जैन पीडब्ल्यूडी पीआईयू शिवपुरी
स्‍थल :- Shivpuri
05 May, 2023

SP office शिवपुरी में अल्पविराम SP शिवपुरी की अध्यक्षता में अल्पविराम परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कार्यस्थल पर प्रसन्नतापूर्वक काम करके औरों की यथासंभव मदद कर प्रसन्नता को फैलाया जाये इस पर चर्चा हुई। इसी क्रम मेंSP महोदय ने अपने उद्बोधन मैं कहा कि पुलिस विभाग को तनाव से मुक्ति होकर काम करने के लिए अल्पविराम बहुत ही सहायक होगा। ग्वालियर से आए मास्टर trainer KK Butoliya ने सभी प्रतिभागियों से आनन्द क्या है व हमें आनन्द कब कब चाहिए, दोनो प्रश्न के माध्यम से सत्र की शुरुआत की जिससे प्रतिभागियों ने सहभागिता की। DPL अभय जैन ने अल्पविराम को अगले दिनों अल्पविराम करने का आस्वादन दिया। जिला कलेक्टर श्री रविंद्र कुमार चौधरी को कार्यक्रम की जानकारी दी उन्होंने नगर निगम के कर्मचारियों, पुलिस विभाग व कलेक्टोरेट से जुड़े कर्मचारियों के बीच अल्पविराम करने के लिए सलाह दी ।