नगर पालिका के सफाई कर्मियों के मध्य आनंदम गतिविधियां
मध्यप्रदेश शासन आनंद विभाग अंतर्गत संचालित राज्य आनंद संस्थान के मार्गदर्शन में एवं कलेक्टर श्री रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में नगर पालिका शिवपुरी के 35 सफाई कर्मियों के मध्य आनंदम अल्पविराम कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना गीत के माध्यम से किया गया इसके उपरांत राज्य आनंद संस्थान का परिचय वीडियो का प्रदर्शन किया गया। प्रतिभागियों का परिचय सत्र का संचालन उनके नाम और एक काम जिसमें उन्हें खुशी मिलती है दो बिंदुओं पर किया गया। मेरे स्वयं के जीवन में आनंद क्या है एवं मेरे स्वयं के जीवन का आनंद कैसे बढ़ता है और कैसे घटता है।इन तीन प्रश्नों के माध्यम से आनंद सत्र का संचालन मास्टर ट्रेनर श्री प्रेम प्रकाश सिरोलिया द्वारा किया गया इसके उपरांत हाथों की एक्टिविटी के माध्यम से मन की स्थिति की जानकारी कराई गई।गतिविधि का आनंद सभी प्रतिभागियों ने लिया। "तोरा मन दर्पण कहलाए" फिल्मी गीत का प्रदर्शन किया गया, इसके उपरांत प्रतिभागियों से इस गीत से उनकी क्या समझ हुई विभिन्न बिंदुओं पर प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार अभिव्यक्त किए गए मास्टर ट्रेनर डॉक्टर अनीता जैन ने खुशी के महत्व और हमें खुशी कैसे मिलती है पर अपने विचार रखे और प्रतिभागियों ने भी अपने अपने विचारों को साझा किया। कार्यक्रम के समापन पर 1 दिन बिक जाएगा माटी के मोल फिल्मी गीत का प्रदर्शन करते हुए सभी प्रतिभागियों ने नृत्य में सहभागिता की और खुश होते हुए कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार वितरित कर किया गया। डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर श्री अभय कुमार जैन द्वारा कार्यक्रम मे सहयोग किया गया। नगर पालिका के सफाई कर्मियों के मध्य इस प्रकार का कार्यक्रम प्रत्येक माह आयोजित किया जाएगा।