युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

मध्यप्रदेश राज्य मंत्रालय में हुआ आनंद अल्पविराम 

प्रेषक का नाम :- श्री मुकेश बिले,
स्‍थल :- Bhopal
04 May, 2023

आनंद विभाग, राज्य आनंद संस्थान से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर और भोपाल जिला संपर्क व्यक्ति श्री मुकेश बिले और आनंदम सहयोगी श्रीमती कविता शिरोले द्वारा मंत्रालय में 03 मई 2023 को लंच टाइम में मंत्रालय और मंत्रालय के आसपास के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी के लिए राज्य आनंद संस्थान के सकारात्मकता और परिपूर्ण जीवन शैली सीखने वाले आनंद कार्यक्रम अल्पविराम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रार्थना हम को मन की शक्ति देना आनंदम सहयोगी श्रीमती कविता शिरोले द्वारा दी गई। एक्टिविटी सर पर बोझ रखकर दौड़ कराई गई जिसके संदेश को सभी ने जान लिया कि जिसके मन पर चिंताओं और तनाव का बोझ नहीं होगा उसके आनंदमय जीवन जीने की गति तेज होगी। श्री मुकेश बिले ने चिंता और तनाव को दूर करने हेतु सत्र लिया सेशन में उपस्थिति प्रतिभागियों को चिंताओं के प्रकार , प्रकृति के 2 नियमों से अवगत कराते हुए अपनी चिंताओं जो चिंता के दायरे में थी से अवगत कराया साथ ही अल्पविराम उन्हें प्रभाव के दायरे में लाकर चिंताओं को कैसे दूर किया अवगत कराया। श्रीमती सुरेखा श्रीवास्तव, श्रीमती सरिता श्रीवास्तव, श्रीमती सुनीता सोंधिया, श्रीमती गिरिजा, श्रीमती हेमा हेमतानी, श्री जे पी गुर्जर, श्री विजय कुमार जैन और श्री मिलिंद मोड़क ने अपनी सामाजिक , पारिवारिक और व्यक्तिगत चिंताओं और उसके समाधान के बारे में अवगत कराया । अंत में श्री मिलिंद मोड़क ने में जिंदगी का साथ निभाता चला गया गीत की प्रस्तुति दी।