युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

नवनियुक्त सरपंचों को दी आनंद विभाग की जानकारी।

प्रेषक का नाम :- अनिल कांबले डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर आनंदम जिला कटनी
स्‍थल :- Katni
29 Apr, 2023

29 अप्रैल 2023 *जनपद पंचायत कटनी में नवनियुक्त ग्राम पंचायत सरपंचों को आधारभूत उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन दिवस पर आज विकासखंड कटनी के सभी सरपंचों को कार्यशाला में उपस्थित होकर आनंद विभाग, मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न कार्य की जानकारी दी गई। इसके साथ ही विभाग का विशेष कार्यक्रम "अल्पविराम" का संक्षिप्त परिचय भी प्रदान किया गया।* *तत्पश्चात नगर निगम, कटनी के सहयोग से आनंद विभाग द्वारा संचालित "आनंदम स्थल, सौगात घर" जो मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान पर है, स्थल का सभी सरपंचों ने श्री आर.एन. सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, कटनी एवं श्री जग्गी पटेल, विकासखंड समन्वयक, कटनी की उपस्थिति में स्थल का भ्रमण किया। सभी ने स्थल को सराहा । आदरणीय सीईओ सर ने सभी उपस्थित सरपंचों से आनंदम स्थल हेतु जन सहयोग करने की अपील की.


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1