मध्यप्रदेश राज्य मंत्रालय में हुआ आनंद कार्यक्रम अल्पविराम
आनंद विभाग, राज्य आनंद संस्थान से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर और भोपाल जिला संपर्क व्यक्ति श्री मुकेश बिले और आनंदम सहयोगी श्रीमती कविता शिरोले द्वारा मंत्रालय में 26 अप्रैल 2023 को लंच टाइम में मंत्रालय और मंत्रालय के आसपास के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी के लिए राज्य आनंद संस्थान के सकारात्मकता और परिपूर्ण जीवन शैली सीखने वाले आनंद कार्यक्रम अल्पविराम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों के जीवन को आनंद की और ले जाने हेतु प्रार्थना, एक्टिविटी और सेशन हुए जिसमें उपस्थिति प्रतिभागियों ने आनंद खुशी को समझते हुए अपने जीवन में कम होते हुए आनंद को कैसे, स्वयं से मुलाकात कर बढ़ाया जावे। गुस्से ,क्रोध, अपेक्षा, उपेक्षा,अहम से कैसे मुक्त होकर प्रकृति के बीच जाकर,सभी के साथ ही परिवार में भी आत्मीय संबंधो को मजबूत कर आनन्द को बढ़ाया जावे,प्रतिभागियों ने खुलकर शेयरिंग की। भोपाल जिला संपर्क व्यक्ति, मास्टर ट्रेनर्स ,आनंदम सहयोगी के द्वारा वल्लभ में प्रत्येक बुधवार को वल्लभ भवन क्रमांक 1,समिति कक्ष क्रमांक - 216 में समय 1:30 बजे से लेकर 2:30 बजे तक निशुल्क किया जाना प्रस्तावित है। अगले बुधवार को चिंताओं को प्रभाव के दायरे में लाने हेतु सेशन लिया जावेगा सूचना देेते हुए अंत में राष्ट्रगान किया गया।
फोटो :-