युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

अल्पविराम और आनंदसभा से इंदौर के सीएम राइस स्कूल हुए आनंदमय, नए शिक्षा सत्र से कक्षाओं में, होगा आनंद का माहौल 

प्रेषक का नाम :- विजय मेवाड़ा जिला संपर्क व्यक्ति आनंद विभाग इंदौर
स्‍थल :- Indore
17 Apr, 2023

इंदौर। राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग इंदौर द्वारा CM राइस स्कूल अहिल्या आश्रम में आयोजित आनंद कार्यशाला अंतर्गत आनंद विभाग तथा स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित अल्पविराम कार्यक्रम में 80 शिक्षक शामिल हुए। राज्य आनंद संस्थान इंदौर के समन्वयक के रूप में श्री विजय कुमार मेवाड़ा द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों को बताया आनंद का प्रसार करने के लिए आनंद को बांटने के लिए सर्वप्रथम स्वयं का आनंदित होना आवश्यक है इसी प्रकार आनंदमयी शिक्षण के लिए सर्वप्रथम स्वयं आनंदित होना जरूरी है कहते हुए आनंद का माहौल निर्मित करने हेतु एक गतिविधि द्वारा हसने खिलखिलाने का माहौल बना मास्टर ट्रेनर एवं समन्वयक विजय कुमार मेवाड़ा द्वारा शिक्षकों से आनंद विषय पर चर्चा करते हुए राज्य आनंद संस्थान द्वारा संचालित गतिविधियों के विषय में अवगत कराया।आनंद की अनुभूति हेतु अल्पविराम के प्रभाव पर चर्चा करते हुए जीवन मैं अभी तक हमारे द्वारा किए गए गए कार्य का लेखा जोखा कैसे हमारे कार्य- व्यवहार पर सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव डालता है विषय पर चर्चा की। चिंता एवं प्रभाव के दायरे को समझाते हुए प्रमाणित किया कि इससे बेवजह की चिंता है हमारी प्रोडक्टिविटी को कम करती है जिसका हमारी कार्यक्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है जब हम नियमित रूप से शांत समय लेकर स्वावलोकन करेंगे अपने अंतर्मन द्वारा सुझाए रास्ते का अनुसरण करेंगे तो आभास होगा आनंद हमें खुद के भीतर मिलता है जीवन में अगर खुश रहना चाहते हैं तो क्यों और कैसे यह दो शब्द का प्रयोग कम करें जब हम खुश होते हैं हंसते हैं तो हमारा विस्तार होता है विशालता में ही सुख है दया एवं परोपकार की भावना सुखद दृष्टिकोण विकसित करती है क्या हम संकुचित होकर हंस सकते हैं खुश रह सकते हैं। विस्तार ही आनंद है सार्थक हंसी तभी आती है जब स्वयं को जान पाते हैं स्वयं का अवलोकन करते हैं हम जीवन को समझ लेते हैं । दोपहर पश्चात अगले सत्र में मध्य प्रदेश के सीएम राइस उत्कृष्ट और मॉडल स्कूलों में इस शिक्षा सत्र से संचालित होने वाले आनंद विभाग के कार्यक्रम आनंद सभा जिसका उद्देश्य बच्चों में सार्वभौमिक मानव मूल्यों का विकास कर समाज के एक आदर्श नागरिक बनने हेतु प्रेरित करना ताकि प्रत्येक व्यक्ति स्वयं आनंदित रहते हुए घर परिवार समाज राष्ट्र और देश के लिए समाज उपयोगी नागरिक बनकर परिवार समाज देश सेवा का पर्याय बने।आनंद सभा की सहभागिता उपरांत विद्यार्थियों के विचार व्यवहार मैं सकारात्मक परिवर्तन की चर्चा करते हुए मास्टर ट्रेनर्स विजय मेवाड़ा द्वारा आनंद सभा सत्र का लाइव जीवंत प्रदर्शन एक कहानी के माध्यम से देकर और रोचक गतिविधियां कराते हुए आनंद सभा के कॉन्सेप्ट को शिक्षकों को समझाया आनंद सभा को कैसे संचालित करना है संचालित करने वाले शिक्षकों की राष्ट्र निर्माण में क्या भूमिका बताते हुए आनंद सभा के आधार बिंदु जिसमें सार्वभौमिक मानव मूल्यों को समाहित किया गया है उन पर बिंदुवार चर्चा की हुई साथ ही विभिन्न प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से विद्यार्थियों में सार्वभौमिक मूल्य को विकसित करने हेतु प्रेरित करने का प्रयास आनंद सभा के माध्यम से किया जा रहा है विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल श्री विपिन जैन द्वारा आनंद विभाग को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा हमारे शिक्षक साथी आज के आनंद को निरंतर रखते हुए नवीन सत्र में पूरे उत्साह और उमंग और आनंद के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित हुए हैं आनंदयी वातावरण में आयोजित इस कार्यशाला में विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं द्वारा अपने विचार प्रस्तुत करते हुए सीएम विद्यालय को स्वच्छता के साथ आनंदमयी विद्यालय के रूप में प्रतिष्ठित करने का संकल्प लिया गया विद्यालय के प्राचार्य इस अवसर पर अपने पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार सेन इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का आह्वान करते हुए आगामी सत्र को आनंदमई वातावरण में प्रारंभ करने हेतु उत्साहित किया।


फोटो :-