युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

  जानकारी जागरूकता सुनना समझना सीखना और जीवन में लागू करना विषयों पर छात्रों से हुआ संवाद

प्रेषक का नाम :- लखनलाल असाटी जिला संपर्क व्यक्ति छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
23 Mar, 2023

छतरपुर शासकीय हाई स्कूल रामपुर में सोमवार को लखनलाल असाटी ने छात्रों से विभिन्न विषयों पर विस्तार से बातचीत कर जीवन उपयोगी टूल बताएं, छात्रों से गंभीरतापूर्वक सुनने उसे समझने फिर सीख कर उसका अनुकरण करने पर बातचीत की गई अनुकरण को लगातार मेंटेन और सस्टेन करने पर भी बातचीत हुईश्री असाटी ने  दया कृपा और करुणा को स्पष्ट करते हुए छात्रों को बताया कि किस तरह डूइंग बीइंग और हैविंग को जीवन में लागू कर लोग साधारण परिस्थितियों के बावजूद असाधारण सफलता अर्जित कर पाए हैं यदि हमारा ध्यान सिर्फ हैविंग पर रहा तो डूइंग नहीं होगी जिस कारण कुछ भी हासिल करना मुश्किल होगा श्री असाटी ने जानकारी को जीवन में जागरूकता के स्तर पर ले जाने पर भी संवाद किया इस दौरान छात्र-छात्राओं में अनेक सवाल किए जिनका समाधान किया गया विद्यार्थियों से कहा गया कि वह अधिक से अधिक जिज्ञासु बने फिर समाधान तो वह कहीं से भी खोज लेंगे    


फोटो :-