आनन्द ग्राम में आनंद
आज दिनांक 21 मार्च 2022 मंगलवार के दिन आनंदग्राम रातौर के हनुमान मंदिर परिसर में आनंदम की बैठक हुई,जिसमें आगामी आनंद ग्राम में होने वाले अल्पविराम परिचय कार्यक्रम के लिए प्रतिभागियों द्वारा सहमति दी गई लगभग 27 प्रतिभागियों ने अपने अपने मोबाइल नंबर देकर आगामी 26 मार्च 2023 को होने वाले एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम में सम्मिलित होने की सहमति दर्ज की।इस बैठक में आनंद ग्राम के सरपंच श्री राम कुमार वर्मा और उनके ग्राम की विभिन्न क्षेत्रों के पंचों ने सहभागिता की।