*ये जीवन के बदलाव की ट्रेनिंग है*
राज्य आनंद संस्थान द्वारा अल्पविराम अभियान के अंतर्गत जिला आनंदम के मार्गदर्शन में माँ बगुलामुखी की नगरी नलखेडा में आयोजित चौथी कार्यशाला में अपने अनुभव कथन में उपस्थित आनंदकों ने कहा कि हम विभाग के आदेश पर इस कार्यशाला में आ गए और सोच रहे थे कि क्या समय खराब करने आ गए लेकिन दिन भर में की चर्चा में स्वयं को पहली बार इतने करीब से जानने का अवसर मिला है और लग रहा है कि बहुत कुछ जीवन में परिवर्तन होने वाला है। बहुत ही अद्भुद सोच रही होगी जिसने भी इस विभाग को शुरू किया। कार्यशाला के शुभारंभ में विकासखंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने आनंद विभाग का परिचय सुनकर अपने उद्बोधन में कहा कि सभी लोग प्रशिक्षकों के इन अनुभवों को लेकर स्वयं आनंदित रहें और विकासखंड में आनंद को प्रसारित करें। आनंदक साथियों ने शिक्षा अधिकारी और मास्टर ट्रेनर्स और समन्वयक कैलाश भावसार व मनीष परमार का अभिनंदन किया। मांगीलाल कुलश्रेष्ठ ने गीत के माध्यम से अपने भाव प्रकट किये। मार्गदर्शन, प्रबंधन, निर्देशन,सुंदर व्यवस्था के लिए जिलाधीश कैलाश वानखेड़े, नोडल अधिकारी व ए डी एम रवि कुमार जी सिंह, सचिव ओ पी विजयवर्गीय जी,जनपद पंचायत सी ई ओ डॉ. रामप्रताप सिंह पंवार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय जी यादव, जन अभियान के प्रकाश जी शर्मा और उपस्थित आनंदकों का आभार व्यक्त किया गया।