*सुसनेर में मनाया अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस*
राज्य आनंद संस्थान मध्य प्रदेश के आनंद विभाग द्वारा प्रदेश भर में एक दिवसीय अल्पविराम अभियान अंतर्गत तृतीय कार्यशाला के दौरान अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस जिलाधीश कैलाश वानखेड़े के निर्देशन, आनंदम जिला नोडल अधिकारी रवि कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा सचिव ओ पी विजयवर्गीय के संयोजन, समन्वय में जनपद पंचायत सुसनेर के सुसज्जित सभाकक्ष में मनाया गया। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए जनपद पंचायत सी ई ओ राजेश शुक्ल और प्रतिभागी आनंदकों ने दीप प्रज्वलन किया। आनंद विभाग और उसकी गतिविधियों का परिचय वीडियो के माध्यम से दिया गया । श्री शुक्ल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के भाग दौड़ भरे जीवन में हमें जो चाहिए वह है सुकून और आनंद संस्थान को धन्यवाद कि ऐसी कार्यशाला आयोजित की। आनंद की ओर, जीवन का लेखा जोखा, रिश्ते आदि पर अपने अनुभवों पर बात करते हुए मास्टर ट्रेनर्स ने चर्चा करते हुए प्रतिभागी आनंदकों के अनुभवों पर अल्पविराम कैसे हमारे जीवन में परिवर्तन लाता है इस पर बात की। प्रतिभागी आनंदकों ने कार्यशाला का फीडबैक देते हुए कहा कि आज हमें अपने स्वयं के बारे में, अपनी अच्छाइयों बुराइयों के बारे में और हमारे रिश्तों के बारे में सोचने का अवसर मिला जो पहले हम नहीं सोच पाते। हम स्वयं के ही लिए समय नहीं दे पाते जिसकी अनुभूति आज हुई और आनंद को बढ़ाने के रास्ते मिले। जिला आनंदम की ओर से कार्यशाला हेतु सुंदर व्यवस्था हेतु सी ई ओ श्री शाक्य जी और सहयोगी कमलेश जी और भरत जी जैन के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की गई । स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास तथा जन अभियान के जिला, ब्लॉक अधिकारियों और सहभागियों का आभार व्यक्त किया गया।
फोटो :-