युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंद ग्राम मदकोटा में अल्पविराम आयोजित 

प्रेषक का नाम :- Kailah Bhawsar, Mastet Trainer Agar malwa
स्‍थल :- Agar
22 Mar, 2023

राज्य आनंद संस्थान मध्य प्रदेश के आनंद विभाग द्वारा प्रदेश भर में एक दिवसीय अल्पविराम अभियान अंतर्गत द्वितीय कार्यशाला जिलाधीश कैलाश वानखेड़े के निर्देशन, आनंदम जिला नोडल अधिकारी रवि कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा सचिव ओ पी विजयवर्गीय के संयोजन, समन्वय में जिले के आनंद ग्राम मदकोटा में आयोजित की गई । कार्यशाला के प्रारंभ में ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह जी तथा उप सरपंच प्रतिनिधि मदन सिंह जी चौहान और प्रतिभागी आनंदकों ने दीप प्रज्वलन किया। मास्टर ट्रेनर मनीष परमार ने आनंद विभाग और उसकी गतिविधियों का परिचय दिया। माध्यमिक शाला की बहनों ने सुमधुर प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया। इसके पश्चात परिचय वीडियो के साथ मनीष परमार ने आनंद की ओर सत्र से सहभागियों को अल्पविराम की अवधारणा से जोड़ा। आनंद क्या है? कैसे बढ़ता है? कैसे घटता है? इन प्रश्नों पर अल्पविराम लेकर सभी ने अपने अनुभव साझा किए। इसके पश्चात जीवन का लेखा जोखा के बिंदुओं पर बातचीत करते हुए मास्टर ट्रेनर कैलाश भावसार ने आनंदकों से चर्चा करते हुए बताया कि कृतज्ञता प्रकट करके, क्षमा करते या मांगकर किस प्रकार आनंद को बढ़ाया जा सकता है । इन बिंदुओं पर स्वयं तथा प्रतिभागियों ने अनुभव साझा किये। मदद की चैन तथा गुब्बारे शॉर्ट फिल्म के माध्यम से मदद और रिश्तों के जीवन महत्व के बारे चर्चा की गई । इस अवसर पर आनंद ग्राम क्लब के शंकर लाल शर्मा, ऋषि राज अग्रवाल, राकेश भटनागर, नारायण सिंह सिसोदिया, दुलालाल, धरमचंद जैन, बग्दू सिंह सहित पंचायत सदस्य और ग्रामीणजन उपस्थित थे। अतिथि शिक्षक जगदीश दांगी ने अपने मदद का प्रेरणास्पद अनुभव साझा करते हुए बताया कि कॉलेज के दिनों में न केवल अपने किराये कमरे में रखा बल्कि शिक्षण शुल्क आदि का खर्च उठाया जो आज एक शासकीय सेवा में है।