जनपद पंचायत सभागार में आयोजित की गई अल्पविराम
राज्य आनंद संस्थान मध्य प्रदेश के आनंद विभाग द्वारा प्रदेश भर में संचालित प्रमुख कार्यक्रम अल्पविराम की एक दिवसीय कार्यशाला जिला आगर मालवा के विकासखंड बड़ोद में जनपद पंचायत सभागार में आयोजित की गई । कार्यशाला के प्रारंभ में जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जसपाल सिंह और प्रतिभागी आनंदकों ने दीप प्रज्वलन किया। मास्टर ट्रेनर मनीष परमार ने आनंद विभाग और उसकी गतिविधियों का परिचय दिया। जसपाल सिंह ने अपने विचार रखते हुए अनुभव कथन में कहा कि इस समय जीवन में कार्य की अधिकता से बहुत अधिक तनाव बढ़ गया है और ऐसे समय में इस प्रकार के आयोजन बहुत ही बढ़िया है । प्रेरणा गीत हमको मन की शक्ति देना से कार्यशाला को गति प्रदान की गई । इसके पश्चात परिचय वीडियो दिखाया गया। मनीष परमार ने आनंद की ओर सत्र से आरंभ करके सहभागियों को अल्पविराम की अवधारणा से जोड़ा। आनंद क्या है? कैसे बढ़ता है? कैसे घटता है? इन प्रश्नों पर अल्पविराम लेकर सभी ने अपने अनुभव साझा किए। इसके पश्चात जीवन का लेखा जोखा के चारों बिंदुओं पर बातचीत करते हुए मास्टर ट्रेनर कैलाश भावसार ने आनंदकों से चर्चा करते हुए किस प्रकार दूसरों के द्वारा दिए गए दुख या हमारे द्वारा अन्य लोगों को दिए गए दुख को क्षमा करके और क्षमा मांगकर तथा दूसरों के द्वारा हमारी की गई मदद के लिए कृतज्ञता प्रकट करके किस प्रकार आनंद को बढ़ाया जा सकता है । इन बिंदुओं पर अपने तथा सभी के अनुभव साझा किये। मदद तथा रिश्तो के महत्व से संबंधित वीडियो के माध्यम से चर्चा की गई । समापन सत्र में जनपद शिक्षा केंद्र के विकासखंड स्त्रोत समन्वयक शिवनारायण भिलाला ने अपने जीवन के अनुभव सुनाते हुए किस प्रकार छोटी-छोटी बातों में लोगों की मदद करके तथा अपने सद्व्यवहार के साथ अपने कार्यक्षेत्र और पारिवारिक , सामाजिक जीवन में आनंदित रहने की बात कही। अंत में कार्यशाला के पास मेला ग्राउंड में लगे मेले में स्वल्पाहार और फेमस आइसक्रीम का आनंद लिया और कार्यशाला का आनंदमय समापन हुआ। इस अवसर पर आनंद क्लब के आनंद सहयोगी गोवर्धन सिंह , आँजना, उमाशंकर शर्मा , मणिशंकर शर्मा , पिंटू बैरागी , सुरेश राठौर, बंटी परमार आदि ने उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाया।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1