आनंद ग्राम सिनोनियां में अल्पविराम सत्र आयोजित
राज्य आनंद संस्थान (आनंद विभाग) भोपाल द्वारा वर्तमान में पूरे प्रदेश में अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है ,इसी क्रम में कलेक्टर निवाड़ी अरुण कुमार विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में एवं नोडल अधिकारी (आनंद) निवाड़ी एस एन नीखरा के निर्देशन में दिनांक 20 मार्च को आनंदग्राम सिनोनिया में एक दिवसीय अल्पविराम सत्र का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन से प्रारंभ हुआ तथा ईश वंदना कुमारी नेहा और नैंशी ने प्रस्तुत कर सभी उपस्थित ग्राम वासियों को भक्ति भाव से जोड़ा। डी पीएल (आनंद) निवाड़ी व्ही के पुरोहित द्वारा परिचय सत्र की श्रंखला शुरू की गई जिसमें सभी ने अपना नाम व एक गुण बताकर अनोखे तरीके से परिचय दिया वआनंदित हुए।सत्र में प्रतिभागियों को राज्य आनंद संस्थान का परिचय देने के साथ गतिविधियों से भी सभी उपस्थित नागरिकों को परिचित कराया गया । व्ही के पुरोहित ने सभी के बीच आनंद की अवधारणा स्पष्ट करते हुए सभी से जीवन का लेखा-जोखा भी तैयार करवाया। इस प्रक्रिया के बाद शेयरिंग करते हुए प्रतिभागियों ने कहा कि मैंने कभी निस्वार्थ किसी की मदद की थी तो उस घटना को याद करके बहुत अच्छा लग रहा है ,अतुल कुशवाहा ने किसी अनजान द्वारा स्वयं की सहायता का संस्मरण सुनाया ,भारत भूषण नायक द्वारा स्वयं के द्वारा की गई निस्वार्थ मदद को सभी के बीच साझा किया व कहा कि यह संस्मरण सुनाकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है आनंद आ रहा है। राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार द्विवेदी ने सत्र को आगे बढ़ाते हुए रिश्तो पर केंद्रित सत्र लिया व रिश्ते मजबूत बनाने पर सभी से संवाद भी किया। सभी प्रतिभागियों ने मिलकर एक खेल भी खेला। सभी उम्र के लोगों ने जब एक साथ खेल खेला तो सभी ने एक स्वर में कहा कि मिलकर खेलने में बहुत आनंद आया ।सत्र के अंत में एसडीएम पृथ्वीपुर सुश्री अंकिता जैन भी शामिल हुई सुश्री जैन का पुष्पगुच्छ से स्वागत श्रीमती कुसुम नायक सदस्य जनपद पंचायत , सुनोनिया पंचायत के पंच व कार्यक्रम में उपस्थित नेहा, नैंसी, संदीपनी नायक ,हनी आदि ने किया । सुश्री जैन ने सभी प्रतिभागियों से संवाद भी किया। अंत में एसडीएम अंकिता जैन द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।कार्यक्रम में सरपंच अशोक कुशवाहा, जनपद पंचायत सदस्य कुसुम नायक ,भारत भूषण नायक, आशीष चतुर्वेदी ,सचिव रामदयाल रजक , हरिकांत नायक ,अतुल कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1