युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

*एन एस एस शिविर में अल्पविराम सत्र आयोजित---*छात्राओं ने सीखे आनंदित रहने के तरीके*

प्रेषक का नाम :- व्ही के पुरोहित, डी पी एल आनंद निवाड़ी
स्‍थल :- Niwadi
20 Mar, 2023

 शासकीय महाविद्यालय पृथ्वीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर में चतुर्थ दिवस आनंद विभाग निवाड़ी की ओर से एक दिवसीय अल्पविराम सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डी पी एल (आनंद ) निवाड़ी वी के पुरोहित उपस्थित रहे ,उन्होंने स्वयंसेवकों को आनंदित रहने के लिए कई प्रयोग करवाएं जिसमें खेल गतिविधि से लेकर मानसिक तनाव को दूर करने के उपाय उन्हें बताए गए ।30 सेकंड तक ताली बजाकर सभी प्रतिभागियों ने अनुभव किया कि कैसे हम स्वयं को अपनी सीमाओं में बांध लेते हैं, जबकि हमारी क्षमतायें असीम हैं। स्वयंसेवकों को बताया कि सबसे बड़ी मन की शांति होती है उसी से ही आनंद प्राप्त होता है सांसारिक वस्तुओं से जो आनंद प्राप्त होता है वह क्षणिक होता है अतः आज युवाओं को आवश्यकता है कि वह मानसिक तनाव को दूर करें और धैर्य एवं सहनशीलता से कार्य करे ।कार्यक्रम के इसी क्रम में आनंद विभाग के जिला टीकमगढ़ के डीपीएल नितिन कुमार बबेले ने जीवन के लेखा-जोखा के बारे में बताया कि जो हम काम करते हैं उसका भी एक लेखा-जोखा तैयार होता है हमारे अच्छे कर्म और बुरे कर्म का हिसाब होता है अतः सदैव निस्वार्थ भाव से हम सेवा करें और किसी को भी कष्ट ना पहुंचाएं ।आनंद विभाग के सहयोगी आशीष मिश्रा एवं अतुल कुमार अर्जरिया जी ने भी स्वयंसेवकों के सामने अपने अनुभवों को साझा किया और खुश रहने के कई प्रयोग करवाएं तत्पश्चात युवाओं को प्रेरित करने वाला गीत हम होंगे कामयाब का सामूहिक गायन किया गया अंत में अतिथियों के द्वारा स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीएस यादव , अमित पांडे ,हेमंत शाक्य ,देवेंद्र सिंह , शशिकांत खरे ,माध्यमिक विद्यालय करगुआ की प्रधान अध्यापक ममता त्रिपाठी ,आनंदम सहयोगी गिरजा शंकर सूत्रकार उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम के सभी सम्माननीय अतिथियों का आभार रासेयों की कार्यक्रम अधिकारी डॉ अर्चना सेन ने व्यक्त किया।


फोटो :-