युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

एनएसएस शिविर में अल्पविराम सत्र का आयोजन

प्रेषक का नाम :- व्ही के पुरोहित, डी पी एल आनंद निवाड़ी
स्‍थल :- Niwadi
18 Mar, 2023

राज्य आनंद संस्थान (आनंद विभाग) भोपाल द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ,इसी क्रम में नोडल अधिकारी(आनंद)निवाड़ी एस एन नीखरा के निर्देशानुसार शासकीय प्राथमिक शाला रामगढ़ में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय निवाड़ी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों के बीच एकदिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ स्वयंसेवक मोहिनी प्रजापति द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना हुआ। कार्यक्रम अधिकारी (राष्ट्रीय सेवा योजना ) डॉ पायल लिल्लरे ने स्वागत भाषण देते हुए आनंद विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पधारे डीपीएल (आनंद) व्ही के पुरोहित, नरेंद्र प्रताप सिंह आनन्दम सहयोगी का स्वागत किया। सत्र का शुभारंभ व्ही के पुरोहित ने करते हुए राज्य आनंद संस्थान की गतिविधियों व कार्यक्रम से परिचित कराया तथा छात्राओं के बीच आनंद की अवधारणा स्पष्ट की ।कुछ समय शांत रहकर छात्राओं व शिक्षकों ने स्वयं से जुड़ कर बताया कि उन्हें दूसरों की मदद करने में आनंद आता है ।चिंता के संबंध में एक प्रयोग भी छात्राओं ने किया जिसमें 1 मिनट तक पेन पकड़कर सभी छात्राएं खड़ी रही तत्पश्चात छात्राओं ने कहा कि अब हाथ में दर्द होने लगा है तो सभी को पेन को छोड़कर हाथ नीचे करने को कहा गया ।इस प्रयोग के द्वारा यह बताया गया कि इसी प्रकार हम चिंताओं को अपने मन मस्तिष्क में रखते हैं यदि आनंदित होना है तो चिंताओं को छोड़ना ही होगा। नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आनंद कैसे बढ़ता है और कैसे घटता है तथा कुछ समय का अल्पविराम लेते हुए छात्राओं के विचार भी साझा किए।अंत में सभी शिक्षकों व छात्राओं ने हम होंगे कामयाब प्रेरणा गीत मिलकर गाया ।सत्र में सहभागी सभी शिक्षकों ,स्वयंसेवकों को आनंद विभाग की ओर से प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए ।इस कार्यक्रम में ज्योति पटेल, विवेक खरे ,संजीव खरे, गीता खरे, नीता तिवारी आदि उपस्थित रहे।