आनंद ग्राम में अल्पविराम
आज दिनांक 16 मार्च 2023 को आनंदग्राम रातौर मेंअल्पविराम शिविर के लिए जनपद सभाकक्ष शिवपुरी में मीटिंग आहूत की गई। यह बताना होगा कि प्रदेश के सभी जिलों में 1 गांव को आनंद विभाग की गतिविधियों के लिए चयन किया गया है जिले के शिवपुरी विकासखंड के ग्राम रातोर को आनंदग्राम के रूप में चयन किया गया है। बैठक में आनंद ग्राम के सरपंच आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वास्थ्य कार्यकर्ता शिक्षक वॉलिंटियर आदि उपस्थित रहे।आगामी 26 मार्च को होने वाले एक दिवसीय आनंदम कार्यक्रम के लिए सहमति हुई।इस मीटिंग में शिवपुरी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरविंद शाह (भारतीय प्रशासनिक सेवा) विकासखंड शिवपुरी के पंचायत इंस्पेक्टर श्री दौलत सिंह जाटव, आनंद विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अभय कुमार जैन उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में राज्य आनंद संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की वीडियो दिखाई गई और आनंद ग्राम में होने वाले एक दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। सरपंच श्री रामकुमार वर्मा द्वारा आनंदग्राम के पंचायत भवन में आनंदम कार्यक्रम कराए जाने के लिए स्वीकृति दी गई।सभी आगंतुक कार्यकर्ताओं ने 10 -10 आनंदको का राज्य आनंद संस्थान की वेबसाइट पर पंजीयन करने की स्वीकृति दी। इसमें शिवपुरी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने पूर्ण समय अल्पविराम कार्यक्रम में देने की सहमति दी और इस बैठक में उन्होंने अल्पविराम के संबंध में अपने विचार रखें। उन्होंने भागदौड़ की जिंदगी में अल्पविराम कार्यक्रम के लिए 50 संख्या में ग्रामीण जनों को पंजीयन के लिए आमंत्रित किया गया। आनंदग्राम के कार्यक्रम के लिए पंजीयन प्रथम आओ प्रथम पाओ आधार पर किया जाएगा।