"स्वयं से मुलाकात "का आयोजन विकासखंड खाचरोद जिला उज्जैन में किया गया
एक छोटी-सी मुस्कुराहट जीवन के कई कठिनाइयों को दूर करती है। मुस्कुराहट की मौन भाषा को पशु-पक्षी, पेड़-पौधे भी महसूस करते हैं। मुस्कुराहट से अपने स्वयं के जीवन परिवार और समाज में कई परिवर्तन लाए जा सकते हैं। यह बात राज्य आनंद संस्थान के निर्देशानुसार विकासखंड खाचरौद में आयोजित एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम में उज्जैन राज्य आनंद संस्थान के जिला समन्वयक डॉ.प्रवीण जोशी ने कही। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खुश रहना ही जीवन है। कार्यक्रम का शुभारंभ तहसीलदार श्री दामोदर सुर्वे, श्री प्रदीप पाल सीईओ जनपद पंचायत खाचरौद के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। राष्ट्रपति अलंकरण से सम्मानित स्वामी मुस्कुराके शैलेंद्र व्यास ने अपने गुदगुदाते, मुस्कुराते और मजेदार अंदाज में उपस्थित आनंदको को अल्पविराम का परिचय देते हुए तीन फैक्ट्री कुल फैक्ट्री, शुगर फैक्ट्री और सेटिस्फेक्ट्री को जीवन में उतारने की बात कही। उन्होंने कहा कि अपने अंदर की यात्रा ही आनंद की ओर पहला कदम है। मास्टर ट्रेनर सी.पी.जोशी ने आनंद के टूल्स को विस्तार से बताया और फ्रीडम गिलास व मानवीय मूल्यों पर अपनी प्रस्तुति दी साथ ही राजेश शर्मा आनंदम सहयोगी ने वहां उपस्थित सभी प्रतिभागियों को परिवर्तन की कहानी से अल्पविराम का महत्व बताया। खाचरौद के प्रमुख आनंदक श्री कमलेश बड़ोदिया और दिनेश आंजना ने आनंदमय प्रेरक गीत से समा बांध दिया। आभार जनपद खाचरौद के एपीओ श्री बाथम में माना |
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1