स्वयं के सद्गुणों को विकसित करने का माध्यम है अल्पविराम: एसडीएम समाधिया
मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान द्वारा आयोजित एकदिवसीय अल्पविराम आनंद परिचय कार्यशाला ब्राइट कैरियर एकेडमी के सभागार में सम्पन्न हुई। कार्यशाला के समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम राजीव समाधिया ने अपने आनंद अनुभव शेयर करते हुए कहा कि हम उम्र भर दूसरों को देखते हैं उनके कार्यों के बारे में चर्चा करते हैं लेकिन स्वयं के आचरण व्यवहार और कार्य का गंभीरता से चिंतन नहीं करते। मैंने ट्रेनिंग के दौरान इनीशिएशन आप इनरचेंज संस्था पुणे में अल्पविराम और आनंद के कार्यक्रमों में भाग लिया था उसके बाद से ही मेरे जीवन में बहुत परिवर्तन आया। मैं तो यही कहना चाहूंगा कि स्वयं के सद्गुणों को विकसित करने का माध्यम अल्पविराम है। राजीव समाधिया ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान और उससे जुड़ा हुआ आचार्य आनंद क्लब जिले में निरंतर तनाव मुक्त जीवन के लिए और दूसरों के सहयोग सेवा मदद के लिए प्रयत्नशील है इनके अनेक कार्यक्रमों में मुझे शामिल होने और सहयोग करने का अवसर मिला है। वसुधैव कुटुंबकम और सर्वे भवंतु सुखिनः की भावना को विस्तार देने का कार्य जिले में संस्थान की आचार्य आनंद टीम द्वारा किया जा रहा है।इस अवसर पर आनंदम केंद्र अंबाह के संयोजक बच्चू लाल गुप्ता को सम्मानित किया गया । इससे पूर्व कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कृष्ण वीर सिंह तोमर, बालकृष्ण शर्मा जिला संपर्क समन्वयक, मास्टर ट्रेनर ,डॉ सुधीर आचार्य, डॉ क्षमा कौशिक, सुजाता तोमर ने संयुक्त रूप से और लक्ष्य शर्मा की सद्भाव प्रार्थना से हुआ। प्रतिभागी परिचय दुष्यंत सिंह तोमर ने दिया। मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान की गतिविधियों और कार्यक्रमों का परिचय बालकृष्ण शर्मा ने एवं आनंद के वास्तविक स्वरूप से परिचय डॉ सुधीर आचार्य ने कराया।प्रतिभागियों के अपने-अपने जीवन के कर्मों का लेखा जोखा मनोज शर्मा और अरविंद मावई ने अपने अनुभव के साथ प्रस्तुत किया। रिश्तो की मार्मिकता को आनंदम सहयोगी सुजाता तोमर, सरिता उपाध्याय और डॉ क्षमा कौशिक ने बखूबी समझा। स्वयं से जोड़ने की अनुभूतियां कार्यशाला संचालक विश्वनाथ गुर्जर ने बताएं तो वही अंतः में द्वेष ईर्ष्या भेदभाव के भावों को प्रतीकों के माध्यम से निकालने का रास्ता मास्टर ट्रेनर सुधीर आचार्य ने दिखाया। सहयोगी के रूप में आभा मिश्रा, प्रदीप शुक्ला, अंकित मिश्रा, महेंद्र सखवार का सहयोग रहा। आभार दुष्यंत तोमर ने किया।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1