युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

छिंदवाड़ा में एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला संपन्न      

प्रेषक का नाम :- PRO Chhindwara
स्‍थल :- Chhindwara
13 Mar, 2023

छिंदवाड़ा में एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला संपन्न ========================================= राज्य शासन के राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा प्रायोजित अल्पविराम परिचय कार्यशालाओं के द्वारा शासकीय सेवकों में आंतरिक आनंद की अनुभूति महसूस करने और अपनी कार्यशैली को एक परिपूर्ण आनंदमयी बनाने के लिये प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में जिले में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और जिला आयुष अधिकारी डॉ.दत्तात्रेय भदाड़े के मार्गदर्शन में आज जिला आयुष चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारियों, कर्मचारियों और कार्यालयीन स्टाफ के लिए एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यक्रम में आयुष विभाग से सेवानिवृत्त पूर्व जिला आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिलीप खरे ने कहा कि विभाग में पदस्थ आयुष चिकित्सक, होम्योपैथिक चिकित्सक, यूनानी चिकित्सक और कर्मचारियों के लिए हमें अल्पविराम से जुड़कर अपने कार्य को करते रहें और हम अपने कार्य क्षेत्र में खुश रहें, अपनी क्षमताओं को आनंदित होकर निखारें एवं आनंदित व्यक्तियों की क्षमताओं के विस्तार का लाभ उठायें। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर डॉ.साक्षी सहारे ने अल्पविराम का परिचय देते हुये विभिन्न क्रिया विधियों के माध्यम से जीवन में संतुष्टि का स्तर बढ़ाने के लिए लाइक बैलेंस शीट बनाने, उसका अवलोकन करने, जीवन में अपने रिश्तों में भरी कड़वाहट को कैसे दूर करें, मदद का महत्व, कौन-सी चिंताओं को हम प्रभाव के दायरे में ला सकते हैं, इससे सबंधित अपने अनुभव शेयर किये। प्रशिक्षण समन्वयक श्री कैलाश सोनेवार ने अल्पविराम परिचय कार्यक्रम में फ्रीडम ग्लास के माध्यम से अल्पविराम को अपनाकर अपने जीवन के अंतर्मन में भरी हुई बुराइयों को कैसे दूर किया जिससे वह अब बाहरी रूप के अलावा अपने को आंतरिक तौर पर भी एक स्वच्छ, सुंदर छवि का व्यक्ति बनने में कामयाब हो सके, के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि अल्पविराम एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। उन्होंने अपने जीवन में लोगों की नि:स्वार्थ भाव से की गई मदद हमें किस प्रकार से वापस मिलती है, इससे संबंधित अपने जीवन की सत्य घटनाओं के बारे में भी उल्लेख किया। आनंदम सहयोगी एवं आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.नितिन टेकरे ने आनंद विभाग की गतिविधियों से शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपने विभागीय कार्यों के दौरान किस प्रकार हम तनावमुक्त रहकर अपना कार्य आनंदित होकर कर सकते हैं और कैसे लोगों को अच्छी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं, के संबंध में विस्तार से चर्चा की। प्रारंभ में वरिष्ठ यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ.इस्माइल, लेखा अधिकारी श्री नागेश्वर राउत और अन्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया । कार्यशाला में उपस्थित चिकित्सकों व स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यशाला में विभागीय चिकित्सा अधिकारी, एएमओ, सीएचओ व कार्यालयीन स्टाफ ने भी सहभागिता की । 


फोटो :-