युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

अल्पविराम से होगा चिंताओं का समाधान

प्रेषक का नाम :- नीरज बंसल राजेंद्र माथुर आनंदम सहयोगी विकासखंड पोहरी जिला शिवपुरी
स्‍थल :- Shivpuri
13 Mar, 2023

शिवपुरी जिले का तीसरा एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम जिले के विकासखंड पोहरी के प्रशिक्षण स्थल आईटीआई में संपन्न हुआ,जिसमें जन अभियान परिषद, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग और महिला बाल विकास के लगभग 70 अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत समस्त उपस्थित महानुभावों के साथ दीप प्रज्वलन के साथ हुई इसके उपरांत प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन कराकर उन्हें पुष्प और डायरी पेन देकर स्वागत किया। *इतनी शक्ति हमें देना दाता* प्रार्थना सभी ने भाव विभोर होकर संपन्न कराई। तदोपरांत प्रतिभागियों का परिचय उनका नाम उनका कार्यक्षेत्र और उनके एक पसंदीदा गाने की प्रथम पंक्ति से हुआ ।इसके उपरांत सभी उपस्थित प्रतिभागियों को राज्य आनंद संस्थान का वीडियो दिखाकर संस्थान के कार्यों से परिचय करवाया गया ।अल्पविराम क्या है? इसका परिचय डॉक्टर प्रोफेसर अनीता जैन के द्वारा दिया गया और बहुत सुंदर गीत तोरा मन दर्पण कहलाए भी इसके साथ रहा। तदोपरांत *आनंद की ओर* का सत्र मास्टर ट्रेनर रिजवाना खान के नेतृत्व में चला, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने शांत समय लिया और आनंद क्या है? खुशी और आनंद में क्या अंतर है? उनका आनंद किन चीजों से बढ़ता है? उनका आनंद किन चीजों से घटता है,? के प्रश्नों के उत्तर स्वयं से खोजे और उनकी चर्चा सभी के साथ की।कुछ समय का टी ब्रेक लिया गया इसके उपरांत ताली बजाने वाली गतिविधि के बाद चिंताओं का दायरा प्रभाव का दायरा राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर श्री प्रेम प्रकाश सिरोलिया और विजिट जैन जी के द्वारा बताया गया जिसमें सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने अपनी अपनी चिंता और उसके दायरे को समझा इसकी शुरुआत एक बहुत खूबसूरत वीडियो से की गई। तदोपरांत चिंता और प्रभाव के दायरे के अपने अनुभव डॉक्टर प्रोफेसर अनीता जैन जी ने साझा किए सारे कार्यक्रम को सारांश रूप देने का काम डीपीएल अभय जैन जी के द्वारा किया गया। तदोपरांत आभार प्रदर्शन पोहरी विकासखंड के आनंदम सहयोगी नीरज बंसल और राजेंद्र माथुर जी के द्वारा व्यक्त किया गया। किसी की मुस्कुराहटों वीडियो प्रदर्शन करते हुए सभी प्रतिभागियों के साथ नृत्य करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ। उपरोक्त कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका एवं सानिध्य श्रीमती प्रेमलता पाल तहसीलदार पोहरी,श्री नीरज गुप्ता प्राचार्य आईटीआई पोहरी,श्री नीरज गुर्जर परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास पोहरी का पूरे समय प्राप्त हुआ।  कार्यक्रम में लगभग 70 प्रतिभागी सम्मिलित हुए।