युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

मंड़ला में जिला स्तरीय परिचय कार्यक्रम

प्रेषक का नाम :- विष्णु कुमार सिंगौर जिला सम्पर्क व्यक्ति आनंद विभाग/मंडल संयोजक आदिवासी विभाग मंड़ला
स्‍थल :- Mandla
12 Mar, 2023

 राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग के निर्देशन एवं जिला प्रशासन मंड़ला के मार्गदर्शन में मंड़ला जिला स्तरीय परिचय कार्यक्रम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंड़ला में आयोजित किया गया। आनंद विभाग के परिचय कार्य शाला में जिले के अपर कलेक्टर सहित समस्त एस.डी.एम.,तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित समस्त विभागों के विभाग/कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर मुकेश करुआ,राजेन्द्र असाटी सहित दो अन्य मास्टर ट्रेनर ने जिला अधिकारियों को स्वयं को आनंदित रखने के टूल्स सिखाया।


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1


वीडियो:-

Video - 1